ज्योतिरादित्य सिंधिया ( फाइल फोटो)
गद्दार कहे जाने पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर वो गद्दार हैं तो उन्हें और उनके दिवंगत पिता को कांग्रेस में शामिल होने की अनुमति क्यों दी गई थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिन्होंने इतिहास का एक पन्ना भी नहीं पढ़ा, उन्हें जो बोलना है बोलने दीजिए. मेरे और परिवार के कर्म, विचार और विचारधारा ग्वालियर, ग्वालियर संभाग, मध्य प्रदेश और देश के लिए समर्पित हैं. अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो उन्होंने मुझे, मेरे पिता (स्वर्गीय माधवराव सिंधिया) को कांग्रेस में क्यों शामिल किया?
प्रियंका के रैली से पहले लगाए गए थे पोस्टर
शुक्रवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की रैली से पहले शहर में पोस्टर लगे हुए थे, जिनमें दावा किया गया था कि ग्वालियर के तत्कालीन शासक सिंधिया ने 1857 के विद्रोह के दौरान झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और बाद में 1967 और 2020 में कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया. प्रियंका गांधी के संबोधन से पहले कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने कहा, “पहले इस सिंधिया परिवार ने लक्ष्मीबाई को धोखा दिया और फिर 1967 में कांग्रेस को धोखा दिया (जब ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस को गिरा दिया) और अब अपनी संपत्ति बचाने के लिए 2020 में कांग्रेस की सरकार गिराकर विश्वासघात किया.”
यह भी पढ़ें: पिछली सरकार की दोषपूर्ण नीतियां मणिपुर में हिंसा की वजह- कांग्रेस पर असम के सीएम का वार
साल 2020 में कांग्रेस को झटका देकर भाजपा में हुए थे शामिल
बता दें कि साल 2020 में कांग्रेस को झटका देकर ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हुए थे. उनके साथ कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने इस्तीफे में, सिंधिया ने लिखा, “हालांकि मेरा लक्ष्य और उद्देश्य वही है जो शुरू से रहा है, अपने राज्य और देश के लोगों की सेवा करना. मेरा मानना है कि मैं अब कांग्रेस के भीतर ऐसा करने में असमर्थ हूं.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.