फोटो-सोशल मीडिया
UP News: मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों के चुनाव के नतीजे रविवार (3 दिसम्बर) को घोषित होने जा रहे हैं. इससे पहले सभी राजनीतिक दलों की धड़कने बढ़ी हुई हैं. तो वहीं चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) प्रभु श्रीराम के चरणों में पहुंचे हैं. शनिवार यानी आज वह अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह भी मौजूद रहे. तो वहीं हनुमान गढ़ी के बाद सभी नेता राम मंदिर भी पहुंचे. यहां रामलला के दर्शन करने के बाद निर्माण कार्य का जायजा भी लिया.
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia जी और श्री @Gen_VKSingh जी के साथ मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने आज पावन भूमि श्री अयोध्या जी में श्री राम जन्मभूमि पर रघुकुल नंदन प्रभु श्री राम के निर्माणाधीन मंदिर का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/MwIrWUsgBv
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) December 2, 2023
तो वहीं इससे पहले ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा की जीत का दावा किया और कहा कि, “हमें पूरा विश्वास है कि कल की मतगणना में बीजेपी मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे हमारे सामने होंगे.” मालूम हो कि हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं और मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसम्बर को घोषित होंगे. तो वहीं मिजोरम का चुनाव परिणाम सोमवार को घोषित होगा. इससे पहले सभी राजनीतिक दलों की धड़कने तेज हो गई हैं. क्योंकि एक्जिट पोल ने भाजपा और कांग्रस के बीच कांटे की टक्कर का दावा किया है. तो वहीं चुनाव परिणाम आने से पहले केंद्रीय मंत्री भगवान श्रीराम से आशीर्वाद लेने पहुंचे.
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: पाकिस्तान से आए वस्त्र पहनेंगे प्रभु रामलला, 221 पुजारियों ने की आरती
निर्माण कार्यों का लिया जायजा
ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दर्शन पूजन के बाद निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया. अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण भी पहुंचे. बता दें कि इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है और जल्द ही उड़ानें शुरू होने की संभावना है. 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले घरेलू उड़ाने शुरू करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. इस सम्बंध में एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि एयरपोर्ट पर रनवे और पार्किंग बनकर तैयार हो गया है. बिल्डिंग का काम चल रहा है. जल्द ही लाइसेंस मिलने के साथ उड़ानें शुरू हो जाएगी.
जय बजरंगबली ।।
आज प्रातः माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiaditynath जी तथा श्री @Gen_VKSingh जी के साथ हनुमान गढ़ी मंदिर जाकर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया एवं देश के नागरिकों के प्रगति और समृद्धि की मंगल कामना की। pic.twitter.com/Jtk5qaSamW
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) December 2, 2023
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.