Bharat Express

Assembly Election: “कांग्रेस 44 सीटें भी नहीं जीत पाएगी, सब फ्यूज बल्ब हैं”, कैलाश विजयवर्गीय ने साधा निशाना

मध्य प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी करने में लग गई हैं. बीजेपी तारीखों की घोषणा से पहले ही अपने प्रत्याशियों के नामों को घोषित करने में जुटी हुई थी. वहीं अब इस कड़ी में कांग्रेस भी तेजी के साथ कदम आगे बढ़ा रही है.

कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा

कांग्रेस की जारी हुई लिस्ट को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि “अच्छा है, मैं इसका स्वागत करता हूं. मेरे ख्याल से वे (कांग्रेस) 44 सीटें भी नहीं जीत पाएंगे, सब फ्यूज बल्ब हैं.”

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बता दें कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए रविवार (15 अक्टूबर) को उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कमलनाथ को एक बार फिर से छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ की 30 सीटों पर भी नामों की घोषणा की गई है. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाटन से और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को अंबिकापुर से टिकट दिया गया है.

25 मौजूदा विधायकों का टिकट काटेगी कांग्रेस

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में करीब 25 मौजूदा विधायकों का टिकट काटेगी. पार्टी के आतंरिक सर्वे में इन विधायकों का फीडबैक काफी खराब रहा है. जिसको लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नाराज है.

यह भी पढ़ें- “70 साल से इजरायल कब्जाधारी है, आपको अत्याचार नजर नहीं आता”, Israel पर ओवैसी का हमला

बीजेपी पहले ही जारी कर चुकी है प्रत्याशियों की लिस्ट

मध्य प्रदेश में बीजेपी पहले ही उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर चुकी थी. जिसमें सीएम शिवराज सिंह को बुधनी से और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से चुनावी मैदान में उतारा गया है.

7 नवंबर को होगा पहला चरण

मध्य प्रदेश में एक चरण में चुनाव होंगे. 17 नवंबर को राज्य में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में (7 और 17 नवंबर) वोटिंग होगी. नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest