Bharat Express

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में रात्रि जागरण के दौरान मंच गिरा, 17 घायल, महिला की मौत

kalkaji mandir accident: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया. हादसे में महिला की मौत हो गई.

Delhi Kalkaji temple Stage collapses

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण का स्टेज गिरा.

kalkaji mandir accident: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में शनिवार रात स्टेज गिरने से 17 लोग घायल हो गए. वहीं एक महिला की मौत हो गई. घटना 27-28 जनवरी के मध्य रात्रि की है. जानकारी के अनुसार कालकाजी मंदिर में 27 जनवरी को माता का जागरण था. जिसमें रात में करीब 1500 से अधिक लोग जमा हो गए. इस दौरान भीड़ यहां बनाए मंच पर चढ़ गई. जिसके बाद मंच वजन सहन नहीं कर पाया। धड़ाम से नीचे गिर गया.

हादसे में 16 लोगों को चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक 45 वर्षीय महिला की इस हादसे में मौत हो गई.

कार्यक्रम में पहुंचे थे बाॅलीवुड सिंगर बी प्राक

जानकारी के अनुसार जागरण कार्यक्रम में बाॅलीवुड सिंग बी प्राक भी प्रस्तुति देने पहुंचे थे जिन्हें देखने के लिए मंदिर परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई और मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. इंडिया टूडे से मिली जानकारी के अनुसार बी प्राक ने कहा कि मैं कालकाजी मंदिर गया था जहां ये हादसा हो गया. लोगों को चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन करने वाले लोगों को ध्यान रखना चाहिए था.

पुलिस ने दर्ज किया केस

वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी. पुलिस ने मामले में आयोजकों के खिलाफ धारा 337/304ए/188 के तहत मामला दर्ज किया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read