Bharat Express

हिंदू होने और राम मंदिर को लेकर क्या बोले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ

Kamal Nath On Hindu: कांग्रेस नेता ने हिंदू और राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. बैतूल में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धर्म, राजनीतिक अभियान का विषय नहीं है.

kamal nath

कमलनाथ.

Kamal Nath on Hindu: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने हिंदू होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. मध्य प्रदेश के बैतूल में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा-“मैं हिंदू हूं और गर्व से कहता हूं.” उन्होंने आगे बीजेपी की ओर इशारा कहते हुए कहा कि वे राम मंदिर के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने (बीजेपी) अयोध्या में राम मंदिर बनवाया है. यह राम मंदिर मेरा और आपका है. हम सभी की धार्मिक मान्याएं हैं. हमे याद रखना चाहिए कि धर्म, धर्म राजनीतिक अभियान का विषय नहीं है. हम ऐसा नहीं करते.”

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने यह जनसभा को संबोधित करते हुए ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाए. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आज संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा है. संविधान में बदलाव करने की कोशिशें हो रही हैं. यह प्रयास भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया जा रहा है. राम मंदिर पर बीजेपी को घेरते हुए कमलनाथ ने कहा कि उनके पास राम मंदिर का पट्टा है. राम मंदिर हमारे और आपके चंदे से बना है.

इस सीट से बीजेपी सिर्फ एक बार जीती है

कांग्रेस पार्टी में इस बार मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ के बेटे को टिकट दिया है. बता दें कि यह एक ऐसी सीट है जिस पर बीजेपी को सिर्फ एक बाद जीत मिली है. इसके अलावा यह संसदीय सीट बीजेपी के पास महज एक साल तक ही रही थी. उस वक्त प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के बड़े नेता सुंदरलाल पटवा ने उप चुनाव में कमलनाथ को हार का स्वाद चखाया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read