कमलनाथ.
Kamal Nath on Hindu: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने हिंदू होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. मध्य प्रदेश के बैतूल में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा-“मैं हिंदू हूं और गर्व से कहता हूं.” उन्होंने आगे बीजेपी की ओर इशारा कहते हुए कहा कि वे राम मंदिर के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने (बीजेपी) अयोध्या में राम मंदिर बनवाया है. यह राम मंदिर मेरा और आपका है. हम सभी की धार्मिक मान्याएं हैं. हमे याद रखना चाहिए कि धर्म, धर्म राजनीतिक अभियान का विषय नहीं है. हम ऐसा नहीं करते.”
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने यह जनसभा को संबोधित करते हुए ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाए. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आज संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा है. संविधान में बदलाव करने की कोशिशें हो रही हैं. यह प्रयास भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया जा रहा है. राम मंदिर पर बीजेपी को घेरते हुए कमलनाथ ने कहा कि उनके पास राम मंदिर का पट्टा है. राम मंदिर हमारे और आपके चंदे से बना है.
VIDEO | “They (BJP) talk about Lord Ram and say they have built Ram Mandir (in Ayodhya). This Ram Mandir is mine and yours. We all have religious beliefs. We must remember that religion is not a subject of political campaign. We don’t bring religion on political stage. I am a… pic.twitter.com/iDCP51Ehtf
— Press Trust of India (@PTI_News) April 20, 2024
इस सीट से बीजेपी सिर्फ एक बार जीती है
कांग्रेस पार्टी में इस बार मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ के बेटे को टिकट दिया है. बता दें कि यह एक ऐसी सीट है जिस पर बीजेपी को सिर्फ एक बाद जीत मिली है. इसके अलावा यह संसदीय सीट बीजेपी के पास महज एक साल तक ही रही थी. उस वक्त प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के बड़े नेता सुंदरलाल पटवा ने उप चुनाव में कमलनाथ को हार का स्वाद चखाया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.