Bharat Express

‘राहुल-प्रियंका हालात के मारे हैं, दोनों अपनी जिंदगी से परेशान हैं’, कंगना का गांधी परिवार पर पर्सनल अटैक

कंगना रनौत ने राहुल गांधी और प्रियंका पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता वे उतने असफल हैं, जितना उन्हें बताया जाता है. बच्चे स्वयं परिवारवाद का शिकार हो जाते हैं.

Kangana Ranaut Personal Attack on Gandhi Family

भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत.

Kangana Ranaut Personal Attack on Gandhi Family: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने राहुल गांधी और प्रियंका पर निशाना साधा है. उन्होंने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी मुझे हालात के मारे लगते हैं. मुझे नहीं लगता वे उतने असफल है जितना उन्हें बताया जाता है. बच्चे स्वयं परिवारवाद का शिकार हो जाते हैं. मुझे लगता है राहुल गांधी उसी श्रेणी के हैं. उनकी मां दुनिया की सबसे अमीर औरत है. उनके पास धन-दौलत की कमी नहीं है.

कंगना यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि सुनने में आया था कि वो किसी से प्यार करते हैं, उनकी शादी भी नहीं हो पाई. मुझे नहीं पता क्यों उनकी शादी नहीं हुई और घर नहीं बसा. राहुल गांधी को किसी भी मुकाम पर सफलता नहीं मिल पा रही है, मुझे वो बेहद अकेले लगते हैं. मुझे लगता है कि उन पर बहुत ज्यादा दबाव बनाया गया है. वो 60 साल के होने वाले हैं लेकिन बार-बार उन्हें जवाब बताकर लाॅन्च किया जाता हैं. मैंने ऐसे बच्चों को बाॅलीवुड में भी देखा है. उनके मां-बाप उनके पीछे पड़े हुए हैं. राहुल गांधी को कुछ और करना चाहिए था वे सफल हो सकते थे.

मुझे राहुल-प्रियंका दोनों अच्छे लगते हैं

भाजपा प्रत्याशी ने आगे कहा कि मुझे राहुल-प्रियंका दोनों अच्छे लगते हैं. लेकिन दोनों ही हालात के मारे हैं. उनकी मां उन्हें इस तरह से टाॅर्चर नहीं करना चाहिए. उन्हें सुखी जिंदगी जीने देनी थी. ऐसा लगता है दोनों अपनी जिंदगी से परेशान हैं. अभी भी टाइम है. उनकी मां अच्छा मार्गदर्शन कर सकती है. वहीं पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंदिरा जी की जीवनी पर मैंने फिल्म बनाई है. वो फिल्म कांग्रेस और भाजपा से परे हैं. हमारे संविधान के साथ इमरजेंसी की जो घटना हुई वो क्यों हुई थी इसको लेकर मैंने फिल्म बनाई थी. ये फिल्म संविधान के बारे में लोगों को जागरूक करती है.

ये भी पढ़ेंः UP Politics: ये BJP का डर है या ‘राम’ लहर का खौफ…अखिलेश मेरठ में बार-बार बदल रहे हैं प्रत्याशी, अब उतारा इनको!

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी छोड़ी, बोले- देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली नहीं दे सकता

Bharat Express Live

Also Read

Latest