Bharat Express

Kannauj Road Accident: डिवाइडर तोड़ती हुई तेज रफ्तार बस घुसी ट्रक में…दोनों वाहन हुए चूर-चूर, 4 लोगों की मौत, दर्जनों की हालत गम्भीर

पुलिस ने बताया कि घटना को देखकर प्रथम दृष्ट्या यही लग रहा है कि बसवाले को अचानक नींद आ गई और उसे पता ही नहीं चला कि बस कब अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.

Kannauj Road Accident

फोटो-सोशल मीडिया

Kannauj Road Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक बस और ट्रक की इतनी तेज टक्कर हुई है कि दोनों वाहन चूर-चूर हो गए हैं. इस घटना में 4 यात्रियों की मौत हो गई है और बस में सवार 21 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार स्लीपर बस डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी साइड से आ रहे ट्रक में घुस गई थी, जिससे ये बड़ा हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल डाक्टर इलाज कर रहे हैं.

यह हादसा कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ है. हादसे के बाद चीखपुकार मच गई. पुलिस ने बताया कि एक प्राइवेट बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार बस डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में घुस गई. प्रत्याक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद घायल यात्री बचाने के लिए चीख-पुकार करने लगे. तो वहीं मौके पर लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना को लेकर कन्नोज के एएसपी संसार सिंह ने मीडिया को बताया कि “आज सुबह 4.30 बजे के आसपास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर ट्रक और बस की टक्कर हो गई.

ये भी पढ़ें-Hanuman Jayanti 2024: अयोध्या में आज गूंज रही हनुमान जी की जय जयकार, घर-घर में हो रहा सुंदरकांड का पाठ, Video

ट्रक लखनऊ की तरफ जा रहा था और बस दिल्ली की ओर जा रही थी.” पुलिस अधिकारी ने बताया कि “घटना को देखकर प्रथम दृष्ट्या यही लग रहा है कि बसवाले को अचानक नींद आ गई और उसे पता ही नहीं चला कि बस कब अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और अपनी लेन कूद कर सामने की तरफ से आ रहे ट्रक से भिड़ गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है और यात्रियों की शिनाख्त की जा रही है. मेडिकल कालेज के सीएमएस डाक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज में 21 घायल आए थे जिसमे 4 लोगो की मौत हो चुकी थी बाकी घायलों का इलाज चल रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read