फोटो-सोशल मीडिया
Kannauj Road Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक बस और ट्रक की इतनी तेज टक्कर हुई है कि दोनों वाहन चूर-चूर हो गए हैं. इस घटना में 4 यात्रियों की मौत हो गई है और बस में सवार 21 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार स्लीपर बस डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी साइड से आ रहे ट्रक में घुस गई थी, जिससे ये बड़ा हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल डाक्टर इलाज कर रहे हैं.
यह हादसा कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ है. हादसे के बाद चीखपुकार मच गई. पुलिस ने बताया कि एक प्राइवेट बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार बस डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में घुस गई. प्रत्याक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद घायल यात्री बचाने के लिए चीख-पुकार करने लगे. तो वहीं मौके पर लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना को लेकर कन्नोज के एएसपी संसार सिंह ने मीडिया को बताया कि “आज सुबह 4.30 बजे के आसपास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर ट्रक और बस की टक्कर हो गई.
ट्रक लखनऊ की तरफ जा रहा था और बस दिल्ली की ओर जा रही थी.” पुलिस अधिकारी ने बताया कि “घटना को देखकर प्रथम दृष्ट्या यही लग रहा है कि बसवाले को अचानक नींद आ गई और उसे पता ही नहीं चला कि बस कब अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और अपनी लेन कूद कर सामने की तरफ से आ रहे ट्रक से भिड़ गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है और यात्रियों की शिनाख्त की जा रही है. मेडिकल कालेज के सीएमएस डाक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज में 21 घायल आए थे जिसमे 4 लोगो की मौत हो चुकी थी बाकी घायलों का इलाज चल रहा है.
#WATCH | Uttar Pradesh: ASP Kannauj, Sansar Singh says, "At around 4:30 am today on the Lucknow-Agra expressway a bus and a truck collided…Four people died and 21 people were injured. The injured have been admitted to the hospital and they are out of danger…" https://t.co/DUdoKVHzrm pic.twitter.com/HREmbkpgir
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.