ओपी राजभर (फोटो ट्विटर)
UP Politics: सपा का साथ छोड़कर जबसे एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने हैं, तभी से सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) योगी कैबिनेट में मंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. इसको लेकर वह पहले भी कई बार दावा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक न तो मंत्रिमंडल विस्तार हुआ और न ही उनकी यह कामना पूरी नहीं हुई है. तो वहीं हाल ही में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, तब भी उनके मंत्री बनने को लेकर चर्चा तेज हुई थी तो एक बार फिर से उन्होंने इस कयास को ये कहकर हवा दे दी है कि, खरमास के बाद मनोकामना पूरी होगी. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया कि वह कब योगी सरकार में मंत्री बनेंगे.
परेशान है सपा-बसपा
बता दें कि जबसे ओपी राजभर ने सपा छोड़ी है, तभी से वह अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच उन्होंने सपा प्रमुख पर ताजा हमला बोलते हुए कहा है कि, “देश की जनता मन बना चुकी है, पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास कर चुकी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो योजनाएं बन रही हैं वो गरीबों तक पहुंच रही हैं और जो बीच के बिचौलिएं हैं वो परेशान है, चाहे वो सपा हो या बसपा हो.” इसी के साथ ही अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, “अखिलेश यादव का स्टैंड क्लीयर नहीं है, जब मोदी जी सनातन धर्म की बात करते हैं तो उनके नेता सनातन के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी करते हैं.”
मंत्रीपद को लेकर कही ये बात
पत्रकारों से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री कब बन रहे हैं के सवाल पर कहा कि, आपने देखा होगा कि हमने पिछले दिनों दिल्ली में जाकर भी बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. इसी के साथ ही खुश होते हुए बताया कि, खरमास के बाद सब लोगों की मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी. मालूम हो कि, राजभर ने हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और इसी के बाद से उनके मंत्री बनने की चर्चा को और बल मिल गया है.
मायावती की सुरक्षा करेगी सरकार
इसी के साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा सपा से खुद को जान का खतरा बताए जाने के सवाल पर सुभासपा प्रमुख मायावती के साथ खड़े दिखाई दिए और कहा कि, उन्होंने जो हमले की बात कही है वो एकदम सही है, गेस्ट हाउस किसने किया, सपाइयों ने ही तो किया है. सपा के लोगों ने जो-जो करतब किए हैं उससे डर नहीं लगेगा, उन्होंने जो अपनी सुरक्षा की बात की है वो सही हैं, वो प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. उनकी सुरक्षा के लिए सरकार काम करेगी.
22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे राजभर
इस मौके पर पत्रकारों ने राजभर से अयोध्या जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, “आज ही चले जाएं क्या, आपको भी लेकर जाएंगे बस में. सब लोग साथ चलेंगे, 22 तारीख को जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो वो भी उस समारोह में जाएंगे.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.