Bharat Express

Kanpur: बहू ने ससुर को सड़क पर पटका, दोनों में बीच बाजार हुई पहलवानों जैसी फाइट

यह विवाद पुश्तैनी मकान को बेचने को लेकर हुआ था. मंगलवार को ससुर किसी बिल्डर को लेकर मकान में पहुंचे और सामान बाहर फेंकने लगे, तभी बहू ने ताला जड़ दिया था.

वीडियो ग्रैब (सोशल मीडिया)

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बहू और ससुर के बीच भरे बाजार में ही फाइट का नजारा देखने को मिला है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बहू और ससुर एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों ही एक-दूसरे को पटकने की जुगत भिड़ा रहे हैं, लेकिन बहू ससुर से ताकत में अधिक निकली और उसने सड़क पर ससुर को पटक दिया. इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो कि खूब वायरल हो रहा है.

ये वीडियो शहर के नौबस्ता इलाके का बताया जा रहा है. जानकारी सामने आई है यहां रहने वाली रश्मि शुक्ला के पति वैभव शुक्ला की दो साल पहले मौत हो गई थी. उनके न रहने के बाद रश्मि ने एक स्कूल में बतौर शिक्षिका पढ़ाना शुरू कर दिया था, ताकि अपने दोनों बच्चों का पालन-पोषण कर सके. नौकरी के कारण वह बच्चों और सास को लेकर दूसरे घर में रहने लगी थी, लेकिन उनका तमाम सामान पुश्तैनी मकान में रखा रहा.

ससुर बेचना चाहते हैं मकान

तो दूसरी ओर ससुर वेद प्रकाश शुक्ला ने पुश्तैनी मकान को बेचने की योजना बना ली. इस पर रश्मि ने कहा कि वह उसके पति का मकान है, जिसे वह बेचना नहीं चाहती और सास भी उसी के पक्ष में है. फिर भी ससुर नहीं माने और किसी से मकान का सौदा कर लिया. मंगलवार को बहू को पता चला कि ससुर किसी बिल्डर को लेकर मकान पहुंचे हैं और घर का सामान बाहर निकाल रहे हैं. इस पर बहू रश्मि भी मौके पर पहुंच गई और मकान के गेट पर ताला लगा दिया. इस पर ससुर उससे चाभी छीनने लगे. रश्मि ने मीडिया को बताया कि, जब वह जा रही थी, तभी ससुर पीछे से आए और उसे पकड़ लिया. उनसे छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने जोर से पकड़ा था. इस पर किसी तरह छुड़ा कर आगे बढ़ी तो उन्होंने फिर से पकड़ लिया. इस पर सेल्फ डिफेंस में उनको उठा कर पटक दिया. इस बीच दोनों बच्चे दादा और मम्मी के बीच हो रही लड़ाई को देखते रहे तो मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई और समझाकर शांत कराया.

ये भी पढ़ें- Varanasi Road Accident: तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, काशी विश्वनाथ के दर्शन कर वापस जा रहे थे श्रद्धालु

शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले पर एसीपी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि, ससुर और बहु में से किसी ने भी एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया है. यह झगड़ा जमीनी-विवाद के चलते हुआ है. अगर कोई शिकायत करता है तो कार्रवाई की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read