फोटो-सोशल मीडिया
Kanpur Dehat Road Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर गुरुवार तड़के तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे भाई-बहन सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह भीषण हादसा गजनेर थाना क्षेत्र के हृदय पुर गांव के पास देर रात दो बजे हुआ. खबरों के मुताबिक, कार सवार सभी लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिधूना औरैया से गजनेर भैथाना गांव जा रहे थे. बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए लोगों के घर में 28 नवम्बर को शादी है और इसीलिए सभी नाते-रिश्तेदार इकट्ठा हो रहे थे. इस घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक घटना के तुरंत बाद ही जानकारी मिलने पर एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां से उनको हैलट के लिए रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक जयसिंह किराए की गाड़ी लेकर बुधवार को अपनी बड़ी बहन प्रिया सेंगर, पत्नी प्रीतम व अन्य रिश्तेदारों को लेने के लिए औरैया जिले के बंथरा बिधूना गया था. वह सभी को लेकर रात करीब दो बजे वापस लौट रहा था. इसी दौरान गजनेर थाना क्षेत्र के हृदय पुर गांव के पास जैसे ही कार पहुंची, अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई. गांव वालों ने घटना की सूचना दी. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां पांच को मृत घोषित कर दिया गया है.
कार में सवार इन लोगों की हुई मौत
कार में सवार जय सिंह, उसकी बहन प्रिया सेंगर और पत्नी प्रीतम सिंह के साथ ही परिवार की दादी रैननो देवी व परिवार की ही सदस्य प्रिया की मौत हो गई है. तो वहीं चालक प्रदीप कुमार, पारुल उर्फ प्रज्ञा, पलक उर्फ प्रतीक्षा, कन्हैया और अंश हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में जारी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.