कपिल मिश्रा, नेता बीजेपी
दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को याद करते हुए अरविंद केजरीवाल आज एक कार्यक्रम में भावुक हो गए. जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘सिसोदिया और सत्येंद्र जैन तिहाड़ में, केजरीवाल अपने शीशमहल में और आप वर्कर्स के सामने रोने का ड्रामा, बहुत घटिया एक्टिंग है केजरीवाल जी..अगर केजरीवाल को सच में मनीष सिसोदिया की चिंता है तो सीबीआई और ईडी के सामने जाकर खुद अपने अपराध को स्वीकार कर लेना चाहिए. सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने सबकुछ अरविंद केजरीवाल के इशारों पर ही तो किया है.’
सिसोदिया और सत्येंद्र जैन तिहाड़ में , केजरीवाल अपने शीशमहल में और AAP वर्कर्स के सामने रोने का ड्रामा
बहुत घटिया एक्टिंग है केजरीवाल जी
अगर केजरीवाल को सच में मनीष सिसोदिया की चिंता है तो CBI और ED के सामने ख़ुद आकर अपने अपराध स्वीकार कर लेने चाहिए
सिसोदिया और सत्येंद्र जैन… pic.twitter.com/NRmlYwYVss
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 7, 2023
दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल बवाना इलाके के दरियापुर गांव में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ने इसकी शुरुआत की थी. उनका सपना था कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, लेकिन इतने अच्छे आदमी को बीजेपी ने जेल में डाल दिया. अगर सिसोदिया अच्छे स्कूल न बना रहे होते, शिक्षा व्यवस्था को ठीक न कर रहे होते तो आज जेल में नहीं होते. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल भावुक हो गए और आंखों में आंसू आ गए.
दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक शैक्षणिक संस्थान के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके काम को याद करते हुए भावुक हो गए.#ArvindKejriwal #manishsisodia #aamadmiparty @ArvindKejriwal @AamAadmiParty… pic.twitter.com/PCPvKDhDR7
— Bharat Express (@BhaaratExpress) June 7, 2023
यह भी पढ़ें: “इतने अच्छे आदमी को जेल में डाल रखा है”- मनीष सिसोदिया का जिक्र कर भावुक हुए सीएम केजरीवाल
मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “लोग कहते हैं कि स्कूल अच्छे बन गए, बच्चों के नतीजे अच्छे आने लगे, गरीबों के बच्चों को शिक्षा मिलने लग गई, इसलिए ही इन लोगों को तकलीफ हो रही है. अगर मनीष सिसोदिया शिक्षा पर काम नहीं करते तो उनको जेल नहीं होती.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.