Bharat Express

UP News: काफिले में हुए एक्सीडेंट के मामले में भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह की आई पहली प्रतिक्रिया, बोले-“मैं मौके पर नहीं था”

Kaiserganj: करण भूषण सिंह ने कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना है. मैं परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा. मेरी ओर से से जो हो सकेगा वो करूंगा.

Karan Bhushan Singh

फोटो-सोशल मीडिया

Karan Bhushan Singh: उत्तर प्रदेश की कैसरंगज लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी से कल यानी 29 मई को एक्सीडेंट होने के बाद दो युवाओं की मौत हो गई थी. घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. इसी बीच आज इस मामले में करण भूषण सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह हादसे के वक्त मौके पर नहीं थे.

नहीं था कोई काफिला

करण भूषण ने इस सम्बंध में मीडिया से बात करते हुए कहा कि “वो लोग मेरे पिताजी के संसदीय क्षेत्र से हैं. मेरे पिताजी के समर्थक भी हैं. बहुत दुखद घटना है.” उन्होंने आगे कहा कि कल की घटना में जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ उसे काफिले का बताया जा रहा है लेकिन कल कोई काफिला नहीं था. 4 गाड़ियां थीं.

ये भी पढ़ें-UP News: भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल गाड़ी ने तीन को रौंदा, दो की मौत

बहराइच जा रहा था

करण ने आगे बताया है कि मैं प्रोग्राम में बहराइच जा रहा था. कर्नलगंज क्रॉसिंग के पास हम लोग निकल कर जा रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि चार पांच किलो मीटर के बाद फोन आता है कि एक्सीडेंट हो गया है. इसके बारे में हमें जैसे ही पता चला, हमने अपनी गाड़ी भेजी थी. जो घायल थे उनको तुरंत अस्पताल भिजवाया गया था. उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. ये बहुत दुखद घटना है.

एक महिला रोड क्रॉस कर रही थी

मीडिया से बात करते हुए करण ने बताया कि एक महिला रोड क्रॉस कर रही थी उसका एक्सीडेंट हो चुका था और फिर बाइक डिस्बैलेंस हो गई और वे दूसरी तरफ जा गिरे. वह आगे बोले कि यह सच्चाई है कि मैं मौके पर नहीं था. जब हमको जानकारी हुई उस समय मैं अपने प्रोग्राम में पहुंच चुका था. वहां से अपनी गाड़ी भेजी थी. करण ने ये भी कहा कि ये बात आप वहां पता कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नवाबगंज में नगर पालिका चेयरमैन को मैंने गाड़ी के साथ वहां भेजा था.

मुझसे जो होगा मैं वो करुंगा

भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना है. मैं परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा. मुझसे जो हो सकेगा वो मैं पीड़ित परिवार के लिए करुंगा. पुलिस ने अपना काम किया. हादसे वाली गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है मुकदमा लिखा गया है. गौरतलब है कि कल कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में फॉर्च्यूनर गाड़ी से सड़क हादसा हुआ था जिसमें बाइक सवार दो लड़कों की मौत हो गई थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read