Bharat Express

Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 मई को होगा मतदान, 13 को आएंगे नतीजे

Karnataka Election Dates 2023: 24 मई को कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है. पिछली बार की तरह ही इस बार भी एक ही चरण में मतदान होगा.

Karnataka Election 2023:

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

Karnataka Election 2023: निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कर्नाटक में पिछली बार की तरह ही इस बार भी एक ही चरण में मतदान होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को चुनाव नतीजे आएंगे.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं। इनमें से 50% मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी. इससे हम महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहे हैं. हम 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पॉलिंग स्टेशन बनाएंगे. युवाओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए 224 मतदान केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा.

224 सीटों वाले कर्नाटक विधानसभा में पिछली बार बीजेपी को 104 सीटें मिली थीं. हालांकि 80 सीटें जीतने वाली कांग्रेस और 37 सीटें जीतने वाली JDS ने मिलकर सरकार बनाई थी. बाद में बीजेपी की सरकार बन गई. बीजेपी के लिए कर्नाटक का किला बचाने की चुनौती है. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को ख़त्म हो रहा है.

कर्नाटक का किंग कौन ?

-कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव
-24 मई को खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल
-2018 में किसी दल को बहुमत नहीं मिला था
-कांग्रेस और JDS ने मिलकर सरकार बनाई थी
-JDS नेता कुमारस्वामी बने थे मुख्यमंत्री
-14 महीने बाद कई कांग्रेसी विधायकों ने बदल लिया पाला
-बागी कांग्रेस विधायक बीजेपी के साथ आ गए थे
-कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद येदियुरप्पा के नेतृत्व में बनी सरकार
-2 साल बाद येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा, बसवराज बोम्मई बने सीएम

5 साल में 3 सीएम बदले

-पिछले 5 साल सियासी तौर पर काफी उथल पुथल रही
-5 साल के दौरान प्रदेश में तीन बार सीएम बदले
-कुमारस्वामी ने 23 मई 2018 को CM पद की शपथ ली
-23 जुलाई 2019 तक सीएम रहे कुमारस्वामी
-26 जुलाई 2019 से 28 जुलाई 2021 तक सीएम रहे येदियुरप्पा
-येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद 28 जुलाई 2021 को सीएम बने बसवराज

ये भी पढ़ें: राहुल को बंगला खाली करने के नोटिस पर कांग्रेस ने शुरु किया अभियान, अजय राय ने अपने घर पर लगाया “मेरा घर-राहुल गांधी का घर” का बोर्ड

2018 में किसे कितना मिला था वोट?

-BJP को 36.35% वोट मिले
-कांग्रेस को 38.14% वोट मिले
-जेडीएस को 18.3% वोट मिले

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read