Bharat Express

Karnataka Elections: कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, MLA एनवाई गोपालकृष्ण का इस्तीफा, कांग्रेस में जाने की अटकलें

Karnataka Assembly Elections 2023: इस महीने की शुरुआत में भी भाजपा को झटका लगा था जब दो विधान पार्षद पुत्तन्ना और बाबूराव चिंचनसुर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था.

N Y Gopalakrishna

एनवाई बालकृष्ण

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले कुडलिगी से भाजपा के विधायक एन वाई गोपालकृष्ण ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. ऐसी अटकलें हैं कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. गोपालकृष्ण ने विधानसभा स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को अपना इस्तीफा सौंपा. वहीं कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच गोपालकृष्ण ने कहा कि वह राजनीति से संन्यास पर विचार कर रहे हैं.

गोपालकृष्ण कहा कि मेरी उम्र 72 वर्ष है और इस उम्र में मैं जिम्मेदारी नहीं उठा सकता. उम्र के साथ-साथ स्वास्थ्य भी इसका कारण है. दूसरे किसी दल में शामिल होने के बारे में मैंने अभी तक सोचा नहीं है. मेरी योजना है कि मैं राजनीति से संन्यास लूं. वहीं भाजपा नेता ने संकेत किया कि उनका पुत्र किसी भी दल से चुनाव लड़ने को इच्छुक है और उनके इस्तीफे के कारणों में यह भी एक था. बताया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में नेताओं डीके शिवकुमार और सिद्दरमैया से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही अटकलें लगाई जाने लगीं थीं कि वे कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

छह बार के विधायक गोपालकृष्ण पहले कांग्रेस में ही थे. वह चित्रदुर्ग जिले के मोलाकलमुरु विधानसभा क्षेत्र से चार बार चुनाव जीत चुके हैं. भाजपा में शामिल होने और कुडलिगी से चुनाव जीतने से पहले वह बल्लारी विधानसभा क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. साल 2018 में कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने पर वह चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे. पार्टी ने उन्हें मोलाकलमुरु के बजाय विजयनगर जिले के कुडलिगी से टिकट दिया था, क्योंकि वरिष्ठ नेता श्रीरामुलु को मोलाकलमुरु से मैदान में उतारा गया था. इस चुनाव में श्रीरामुलु ने जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: गुजरात HC ने रद्द किया PM मोदी की डिग्री दिखाने का आदेश, केजरीवाल पर लगाया 25 हजार का जुर्माना, भड़के दिल्ली के सीएम

दो पार्षदों में भी थाम लिया था कांग्रेस का दामन

इस महीने की शुरुआत में भी भाजपा को झटका लगा था जब दो विधान पार्षद पुत्तन्ना और बाबूराव चिंचनसुर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. वहीं हाल ही में जद (एस) विधायक एस आर श्रीनिवास 27 मार्च को विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read