Bharat Express

Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में होगा बदलाव, विशेष ट्रेनिंग के साथ पुजारियों की वेशभूषा में तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी

मंदिर में तैनात पुलिस बलों को पहले 3 दिन की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके तहत उनको ये बताया जाएगा कि किस तरह से श्रद्धालुओं के साथ उनको कुशल व्यवहार करना है.

Kashi Vishwanath mandir

काशी विश्वनाथ मंदिर

Kashi Vishwanath Mandir: दुनिया भर में फेमस वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा. मंदिर में दिन पर दिन भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. विदेशी सैलानी भी लगातार भ्रमण के लिए यहां आ रहे हैं. इसको देखते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन और उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अहम निर्णय लिया है. इसके तहत सुरक्षाकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग तो दी ही जाएगी इसके आलावा गर्भगृह के आसपास मौजूद रहने वाले सुरक्षाकर्मियों को पुजारी की वेशभूषा में तैनात किया जाएगा. ताकि श्रद्धालु आसानी से बाबा के दर्शन कर सकें.

इसको लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में कुछ बदलाव किया जा रहा है. ताकि दर्शन को और भी सुगम बनाया जा सके. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा मंदिर प्रशासन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई है. मंदिर में तैनात पुलिस बलों को पहले 3 दिन की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके तहत उनको ये बताया जाएगा कि किस तरह से श्रद्धालुओं के साथ उनको कुशल व्यवहार करना है. इसी के साथ ही उनको काशी के विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी. ताकि वह आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालुओं की मदद कर सकें. उन्होंने ये भी बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नो टच पॉलिसी जैसा नियम लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें-कठुआ में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- “पाकिस्तान को मालूम है कि लेने के देने पड़ेंगे…” जम्मू-कश्मीर की जनता को अयोध्या आने का दिया न्योता

नहीं बर्दाश्त किया जाएगा सुरक्षाकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मंदिर आए किसी भी श्रद्धालु के साथ अगर कोई सुरक्षाकर्मी किसी तरह का भी अभद्र व्यवहार करता है तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा. इसीलिए सुरक्षाबलों को विशेष ट्रेनिंग देने का फैसला किया गया है. साथ ही मंदिर गर्भगृह के आस-पास तैनात पुलिसकर्मियों को पुजारी के भेष में तैनात किया जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर कोई श्रद्धालु हिचिकिचाए नहीं और सुरक्षाकर्मी भी उसकी मदद कर सकें. इस बदलाव से मंदिर परिसर के अंदर श्रद्धालु खुद को सहज महसूस कर सकेंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest