बॉलीवुड की पहली कश्मीरी निर्मित फिल्म ‘वेलकम टू कश्मीर’ 26 मई को सिनेमाघरों रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए भाहरी भीड़ उमड़ रही है. फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद से ही फिुल्म चर्चा में बनी हुई थी. वहीं फिल्म को श्रीनगर के मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
फिल्म ‘वेलकम टू कश्मीर’ एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो कश्मीर में महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा के लिए काम करना चाहती है. जिसके लिए वह कश्मीर जाती है. जहां उसका एक साइको, ड्रग एडिक्ट सोशल मीडिया फॉलोवर जुल्फी अपहरण कर लेता है. और इसी प्लॉट पर फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है.फिल्म में कश्मीर के ही रहने वाले अहमद शहाब और मतीना राजपूत मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं. निर्देशक तारिक ने सहयोगी लेखक अशपक मुजावर के साथ मिलकर फिल्म की पटकथा लिखी है.
गौरतलब हौ कि वेलकम टू कश्मीर’ का ट्रेलर पर्यटन सचिव सैयद आबिद रशीद शाह ने जारी किया था. ट्रेलर जारी करते हुए पर्यटन सचिव ने कहा था कि फिल्म के जरिए ड्रग जैसे एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को उजागर करना बहुत अच्छी पहल है. ये ऐसा मुद्दा है जिसको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. इससे निपटने के लिए किसी विभाग या संस्था की नहीं बल्कि सभी आम लोगों की भी जिम्मेदारी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.