Bharat Express

UP News: कौशाम्बी सांसद ने 70 रुपये किलो बेचे टमाटर, खरीदने को उमड़ी भीड़

आम आदमी को इस बढ़ते टमाटर के दामों से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने नेफेड योजना के तहत ₹70 किलो के हिसाब से टमाटर बेचने की शुरुआत की है.

टमाटर के साथ सांसद

-अरविंद राणा

UP News: टमाटर के भाव इनदिनों आसमान छू रहे हैं. कई जगहों पर इसकी कीमत 300 के पार चली गई है. वहीं उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सांसद विनोद सोनकर ने सस्ते टमाटरों की दुकान लगा दी. बड़ी संख्या में लोग खरीदने के लिए आ रहे हैं. बढ़ते टमाटर के दाम की वजह से आम आदमी की जेब पर आर्थिक असर पड़ा है और घर का बजट बिगड़ गया है. जिस घर में टमाटर पहले 2 किलो से 3 किलो खरीदता जाता था वहां अब एक पाव टमाटर खरीदना भी भारी पड़ रहा है.

बता दें कि आम आदमी को इस बढ़ते टमाटर के दामों से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने नेफेड योजना के तहत ₹70 किलो के हिसाब से टमाटर बेचने की शुरुआत की है, जिसकी औपचारिक शुरुआत प्रयागराज के मुंडेरा मंडी से की गई. मुड़ेरा मंडी से रवाना की गई टमाटर से लदे  6 गाड़ियों को प्रयागराज और कौशांबी के अलग-अलग मोहल्लों में लेकर जाया जा रहा है. बता दें कि 70 रुपए किलो वाले टमाटर की गाड़ियां जहां भी रुकीं वहीं पर खरीदने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

इस मौके का फायदा अधिक से अधिक लोगों ने उठाया और इतने सस्ते टमाटर फिर मिले या न मिले इसलिए किसी ने एक तो किसी ने दो किलो तक खरीद लिए. यानी 70 रुपए किलो टमाटम होने पर लोगों में टमाटर खरीदने की होड़ मच गई. हालांकि nafid योजना के तहत बेचे जा रहे टमाटर के दाम पर कोई कालाबाजारी ना हो जाए, इसलिए एक आदमी को सिर्फ 2 किलो ही टमाटर बेचे जा रहे हैं. टमाटर मुनासिब दाम पर मिलने पर आम आदमी खुश दिखे.

ये भी पढ़ें- Weather Update: सावन में तेज धूप और उमस भरी गर्मी से हुआ लोगों का बुरा हाल, न्यूनतम तापमान पहुंचा 30 के पार, यूपी में इस दिन से हैं बारिश के आसार

सांसद ने लोगों को बेचे टमाटर

बता दें कि जब प्रयागराज के प्रीतमनगर कॉलोनी में यह टमाटर से लदी गाड़ी पहुंची तो बीजेपी के कौशांबी सांसद विनोद सोनकर खुद ही लोगों को टमाटर बेचने लगे. इस दौरान विनोद सोनकर ने कहा कि सरकार आम आदमी को फायदा पहुंचाने के लिए इस टमाटर को सस्ते दामों पर बेचने का काम कर रही है, जिसका फायदा आम आदमी को मिल रहा है. सरकार काला बाजारी को देखते हुए नेफेड योजना की शुरुआत की है.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read