Bharat Express

“जो सरकार अपने दिन गिनने लगे तो समझ लो…”- बीजेपी के 400 दिनों के टारगेट पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, केसीआर की रैली में पहुंचे थे सपा प्रमुख

Akhilesh Yadav In KCR Rally: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट होने में लगा हुआ है. आज तेलंगाना के खम्मम में केसीआर ने रैली निकाली.

UPGIS 2023

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फोटो-ANI)

Akhilesh Yadav In KCR Rally: तेलंगाना के खम्मम में BRS ने एक जनसभा का आयोजन किया. जनसभा में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, पंजाब के CM भगवंत मान, केरल के CM पिनाराई विजयन, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और CPI महासचिव डी. राजा शामिल हुए.

इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कल BJP की कार्यकारिणी बैठक खत्म हुई, उन्होंने कहा कि 400 दिन बाकी है, हमें तो लगता था कि ये सरकार वो है जो दावा करती थी कि हटेगी नहीं, लेकिन अब वो स्वयं स्वीकार रहे हैं कि अब 400 दिन है. जो सरकार अपने दिन गिनने लगे तो समझ लो ये सरकार 400 दिन बाद रुकने वाली नहीं है.

अखिलेश ने साधा भाजपा पर निशाना

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने कहा था 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, हालांकि अब 2023 शुरू हो गया है लेकिन मुझे तो ये लगता है किसानों की परेशानी और तकलीफ को देखकर कि इन भाजपा वालों का 2022 अभी खत्म नहीं होगा.

भाजपा सरकार चुनी हुई सरकारों को कर रही है परेशान- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि ये खम्मम वो धरती है जिसने हमेशा इतिहास बनाने का काम किया है. यहां के लोगों ने बड़ी से बड़ी हुकूमत और ताकतें रही होंगी उनके खिलाफ अपनी आवाज उठाने का काम किया है. भाजपा सरकार चुनी हुई सरकारों को परेशान करने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: Lucknow: हम यहां की चाय नहीं पियेंगे, जहर दे दोगे तो? हमें भरोसा नहीं, हम बाहर से मंगा लेंगे, बोले- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि हमारी सभी देशी भाषाओं को दरकिनार करते हुए हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. अपनी मातृभाषाओं को खत्म कर हिंदी थोपने से राष्ट्र की अखंडता प्रभावित होगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read