Bharat Express

MCD Result: एमसीडी चुनाव में AAP को बहुमत, राघव चड्ढा बोले- दिल्ली में BJP ने गंदगी कर दी है

Delhi MCD Election Results: दिल्ली MCD चुनाव में 250 वार्डों पर मतगणना जारी है. रूझानों में आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ दिल्ली MCD का चुनाव जीतती हुई नजर आ रही है. अभी तक आम आदमी पार्टी ने 106 सीट अपने कब्जे में ले ली है.

DELHI MCD RESULTS

दिल्ली MCD में 'आप' जीत की तरफ (फोटो - ट्विटर)

Delhi MCD Election Results: दिल्ली MCD चुनाव में 250 वार्डों पर मतगणना जारी है. रूझानों में आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ दिल्ली MCD का चुनाव जीतती हुई नजर आ रही है. अभी तक 133 सीटों पर नतीजे सामने आ गए है. जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) ने 126 सीट  पर अपने कब्जे में ले ली है तो वहीं बीजेपी ने  ने 97 सीटों पर जीत अपने नाम की. जबकि कांग्रेस के खाते में 7 सीटें गई है. ऐसे में ये साफ होता हुआ नजर आ रहा है कि बीजेपी 15 सालों से सत्ता पर काबिज दिल्ली MCD का चुनाव का हार सकती है. इसी के साथ दिल्ली में आप ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

आप के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ खुशी मनाना शुरु कर दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए जुबानी हमले तेज कर दिए है. आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि अब नगर निगम की जिम्मेदारी हमारे पास आ जाएगी तो साफ-सफाई होगी, दिल्ली सुंदर बनेगी.

दिल्ली में BJP ने गंदगी कर दी है- राघव चड्ढा

राघव चड्डा ने समचार एजेंसी एएनआई(ANI) से बात करते हुए कहा ”दिल्ली में BJP ने गंदगी कर दी है, नगर निगम की पहली और संवैधानिक जिम्मेदारी साफ-सफाई की होती है. दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को जो जिम्मेदारी दी उन्होंने उसे पूरा किया. अब नगर निगम की जिम्मेदारी हमारे पास आ जाएगी तो साफ-सफाई होगी.

ये भी पढ़ें- MCD Results: वोटों की गिनती के बीच अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठक, रणनीति पर हो रही चर्चा

हमने 15 साल की बीजेपी MCD को उखाड़ फेंका- भगवंत

वहीं आप नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि MCD में हम शानदार जीत दर्ज़ करने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था. अब 15 साल की MCD को भी उखाड़ दिया. लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं. अब दिल्ली की सफाई होगी.

वहीं रुझान आने के बाद आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यलय के पास जमकर जश्न मनाया. इसके साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

 

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read