Bharat Express

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने वाले विभव कुमार के साथ लखनऊ पहुंचे केजरीवाल, बीजेपी बोली- झूठ, मक्कारी और…

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विभव कुमार के अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के साथ नजर आने पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना दुर्घटना नहीं साजिश है.

Arvind kejriwal and vibhav kumar

सीएम केजरीवाल के साथ विभव कुमार.

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की घटना को लेकर विवादों में चल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज लखनऊ दौरे पर हैं. केजरीवाल बुधवार रात ही लखनऊ पहुंच गए थे. लेकिन अब भाजपा ने लखनऊ में उनके साथ विभव कुमार के नजर आने पर सवाल उठाते हुए दिल्ली के सीएम और स्वाति मालीवाल को मनाने की कोशिश कर रहे आप सांसद संजय सिंह के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की तीखी आलोचना की है.

संजय सिंह ने कार्रवाई की बात की थी

विभव कुमार अरविंद केजरीवाल के पीए बताए जाते हैं. उनके बारे में खुद संजय सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ उन्होंने बदसलूकी की थी और पार्टी इसका संज्ञान लेगी. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल भी विभव से नाराज हैं.

बीजेपी ने बोला हमला

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विभव कुमार के अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के साथ नजर आने पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना दुर्घटना नहीं साजिश है. बुधवार रात की फोटो में लखनऊ एयरपोर्ट पर संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल और विभव कुमार तीनों है. भाजपा नेता ने कहा कि झूठ ,मक्कारी और धोखा जो आम आदमी पार्टी के चरित्र में है, एक बार फिर दिखा.

सचदेवा ने आंदोलन के समय से अरविंद केजरीवाल की करीबी सहयोगी रही संतोष कोली की 11 वर्ष पहले हुई मौत पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब-जब महिलाओं के सम्मान और आत्मसम्मान की बात हुई है, अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी का चरित्र खोखला नजर आता है. स्वाति मालीवाल के साथ जो घटना हुई, वह कोई पहली घटना नहीं है. आज उन्हें संतोष कोली भी याद आती है जिनकी दुःखद मृत्यु आज भी संदेह के घेरे में है.

यह भी पढ़ें- राक्षस रक्तबीज का जिक्र कर शिवराज सिंह ने दिल्ली सीएम पर साधा निशाना, बोले- अरविंद केजरीवाल भ्रष्टबीज, जहां भी…

उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्या कारण है कि आम आदमी पार्टी में जो भी महिला किसी ऊंचे पद पर जाती है, वह वहां ठहर नहीं पाती. दो दिन पहले संजय सिंह कह रहे थे कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना में विभव का हाथ है और अरविंद केजरीवाल इस पर संज्ञान लेंगे, लेकिन केजरीवाल विभव कुमार को अपने साथ लेकर लखनऊ घूम रहे हैं. इससे समझा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी का चरित्र क्या है – “सिर्फ लूटना, धोखा करना और मक्कारी करना”.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read