Bharat Express

केजरीवाल का बड़ा ऐलान: पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने मिलेगा 18,000 रुपये, जानें कैसे

दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक नई योजना की घोषणा की.

Arvind Kejriwal

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले एक नई योजना की घोषणा की. इस योजना का नाम ‘पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना’ रखा गया है.

केजरीवाल ने बताया कि इस योजना के तहत दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने ₹18,000 की मासिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब पुजारियों और ग्रंथियों के लिए इस तरह की कोई योजना लागू की जा रही है.

कब और कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?

केजरीवाल ने बताया कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कनॉट प्लेस के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से की जाएगी, जहां वे खुद उपस्थित रहकर प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे.

समाज की सेवा करने वालों को मिलेगा सम्मान

केजरीवाल ने कहा, “पुजारी और ग्रंथी हमेशा समाज की सेवा करते आए हैं, लेकिन अब तक किसी सरकार ने उनके हितों का ध्यान नहीं रखा. अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो हम पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने ₹18,000 की सैलरी देंगे.”

बीजेपी पर साधा निशाना

केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अपील की कि वे इस योजना में बाधा न डालें. उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को रोकने की कोशिश करेगी, तो यह समाज के सेवकों का अनादर होगा, और इससे उन्हें पाप लगेगा.”

यह योजना उन पुजारियों और ग्रंथियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है, जो अब तक अपनी सेवाओं के बदले पर्याप्त सम्मान और वित्तीय सहायता से वंचित थे.


इसे भी पढ़ें- Bihar: BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन, सड़कों पर चक्का जाम


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read