Bharat Express

UP Rajya Sabha Elections 2024: अखिलेश के बयान पर केशव प्रसाद का पलटवार बोले-“खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे”

भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि, “भाजपा के आठ उम्मीदवार हैं, सभी जीतकर दिल्ली जाने वाले हैं, जिनको डर था वे सुबह से ही गा रहे हैं.

फोटो-सोशल मीडिया

UP Rajya Sabha Polls 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. इसी के साथ भाजपा और सपा के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी की जा रही है. आज की दिन यूपी की राजनीति के लिए अहम है. माना जा रहा है कि, ये चुनाव न सिर्फ मौजूदा राज्यसभा की राह तय करेगा बल्कि लोकसभा चुनाव के लिए भी इससे कई नए रास्ते खुल सकते हैं. तो वहीं सपा ने क्रॉस वोटिंग को लेकर आशंका जताई है और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, “हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे. जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद ही उसमें गिरते हैं. भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है. जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे चले (भाजपा की तरफ) जाएंगे.”

तो अखिलेश के इस बयान पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है और कहा है, “.भाजपा के पास अपने बहुमत से ज्यादा नंबर है. समाजवादी पार्टी को तीसरे प्रत्याशी को खड़ा करने की जरूरत नहीं थी.” इसी के साथ ही कहा है, “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे.” तो वहीं राज्यसभा चुनाव पर भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “भाजपा के आठ उम्मीदवार हैं, सभी जीतकर दिल्ली जाने वाले हैं, जिनको डर था वे सुबह से ही गा रहे हैं कि भाजपा ने उनके विधायकों को छीन लिया है. उन लोगों को अपने घर को संभालना नहीं आया. किसी पर आरोप लगाने से पहले ये भी देख ले कि आपके घर के सदस्य क्यों आपसे भागना चाहते हैं?” इसी के साथ ही उन्होंने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि, अखिलेश यादव को बहाना देने की आदत पड़ चुकी है. 2017 में बहाना दिया, 2019 में दिया और अब 2024 में भी एक और बहाना देंगे.”

ये भी पढ़ें-UP Politics: राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बीच सपा को तगड़ा झटका, विधायक मनोज पांडे ने मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा

राजा भैया ने कल कर दिया था साफ

भाजपा के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रमुख ओ.पी. राजभर ने राज्यसभा चुनाव को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा, “भाजपा के आठों उम्मीदवार जीतेंगे. कल राजा भैया ने भी अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया, सभी सहयोगी दल साथ है. सपा की ओर से क्रॉस वोटिंग होगी, NDA को मजबूत करने के लिए लोग वोट देंगे.”

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read