Bharat Express

Kharmas 2023: 16 दिसंबर से खरमास की शुरुआत, क्या MP में मोहन यादव कैबिनेट का इस दौरान होगा शपथ ग्रहण?

मध्य प्रदेश में बनी भाजपा की नई सरकार में प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो चुका है. वहीं सरकार के बाकि मंत्रियों के नामों का तय होना बाकि है.

MP के नए सीएम मोहन यादव

MP News: एमपी में मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब नई सरकार के मंत्रिमंडल का गठन होना बाकि है. वहीं 16 दिसंबर से खरमास की भी शुरुआत हो रही है. ऐसे में हिंदू धर्म में शुभ कार्यों के लिए सही नहीं माने जाने वाले खरमास में मध्य प्रदेश का मंत्रिमंडल गठित होने के बाद शपथ लेगा. 16 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी 2024 तक खरमास रहेगा. ऐसे में फ़्म मध्य प्रदेश सरकार का मंत्री मंडल शपथ लेगा.

नए मंत्रियों के नामों की घोषणा बाकि

मध्य प्रदेश में बनी भाजपा की नई सरकार में प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो चुका है. वहीं सरकार के बाकि मंत्रियों के नामों का तय होना बाकि है. ऐसे में इनके नामों की घोषणा होने के बाद मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. वहीं सूत्रों से आ रही जानकारी के अनुसार जल्द ही आज या कल में इनके नामों की घोषणा कर दी जाएगी. इसके बाद एक-दो दिन में शपथ ग्रहण के बाद वे अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे. लेकिन खरमास शुरु होने के साथ ही मध्यप्रदेश के नए मंत्री अगर शपथ लेते हैं तो उन्हें खरमास में ही शपथ लेना होगा.

16 दिसंबर से खरमास

16 दिसंबर 2023 से खरमास की शुरुआत हो जाएगी. सूर्य के धनु राशि में गोचर करने के साथ ही इसकी शुरुआत हो जाएगी. हिंदू धर्म में खरमास के दौरान किसी भी तरह के शुभ, नए और मांगलिक कार्यों पर रोक रहती है. इस दौरान नया व्यापार, विवाह, मकान निर्माण, यज्ञोपवीत, गृह प्रवेश या अन्य तरह के कामों पर रोक रहती है. यहां तक की लोग कोई भी नया सामान खरमास के दौरान नहीं लेते हैं. करीब एक महीने बाद सूर्य के मकर राशि में गोचर के साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है.

इसे भी पढ़ें: Gorakhpur: रामगढ़ताल में लेक क्वीन क्रूज का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, कहा- क्रूज सेवा से बढ़ेगा पर्यटन और रोजगार

देखा गया है कि अब तक चाहे वह केंद्र के हों या फिर राज्य के मंत्री पद की शपथ शुभ मुहूर्त में ही ली गई है. ऐसे में मध्य प्रदेश की नई सरकार के मंत्रिमंडल के गठन के बाद बने मंत्री खरमास में शपथ लेंगे.

Bharat Express Live

Also Read