Bharat Express

‘यूपीए टू मोदी सरकार 3.0’, जानें कौन हैं Modi Cabinet में शामिल हुए जितिन प्रसाद, यूपी की इस चर्चित सीट से जीतकर बने सांसद

जितिन प्रसाद दो बार सांसद, केंद्रीय मंत्री और यूपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने पीलीभीत लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के 5 बार विधायक रह चुके भगवत सरन गंगवार को हराकर सांसद बने हैं.

Jitin Prasad

जितिन प्रसाद, बीजेपी सांसद

Jitin Prasad: लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के बाद आज नई सरकार का गठन हो चुका है. नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में पीएम पद की शपथ ली. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई. इस दौरान मोदी सरकार 3.0 में शामिल होने वाले सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई. मोदी कैबिनेट में यूपी की पीलीभीत लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे जितिन प्रसाद को भी शामिल किया गया है. जितिन प्रसाद 10 साल बाद एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री बने हैं. इससे पहले जितिन प्रसाद यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

पीलीभीत से दर्ज की जीत

जितिन प्रसाद दो बार सांसद, केंद्रीय मंत्री और यूपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने पीलीभीत लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के 5 बार विधायक रह चुके भगवत सरन गंगवार को हराकर सांसद बने हैं. पीलीभीत से बीजेपी ने वरुण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा था.

2004 में शुरू हुआ राजनीतिक सफर

कभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले जितिन प्रसाद ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत साल 2004 में की थी. उन्होंने इससे पहले यूपी के शाहजहांपुर और धौराहरा लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा है. हालांकि, इस बार उन्होंने पीलीभीत से जीत दर्ज की है. जितिन प्रसाद 31 साल की उम्र में पहली बार संसद के सदस्य बने थे.

यह भी पढ़ें- कौन हैं ललन सिंह ? जिन्हें मोदी सरकार 3.0 में बनाया जा सकता है मंत्री, नीतीश कुमार के बेहद करीबियों में आता है नाम

यूपीए सरकार में रह चुके हैं मंत्री

2008 में यूपीए सरकार में जितिन प्रसाद सबसे युवा मंत्रियों में से एक थे. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स और इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से पढ़े जितिन प्रसाद ने यूपीए की 2004 और 2009 की सरकार में इस्पात और पेट्रोलियम जैसे जरूरी मंत्रालयों का जिम्मा संभाल चुके हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read