ईडी का आदेश दिखाते केटीआर.
KTR argument with ED officer on Kavita arrest watch video: ईडी ने शुक्रवार शाम को दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस की एमएलसी के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी ने उनके हैदराबाद स्थित घर की तलाशी ली थी. जानकारी के अनुसार के. कविता दो बार समन मिलने के बावजूद ईडी के सामने हाजिर नहीं हुईं थीं. इसके बाद जांच एजेंसी ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार ईडी जब कविता को गिरफ्तार करने पहुंची तो वहां उनके भाई केटीआर की ईडी के अफसरों से बहस भी हो गई. बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ईडी और बीआरएस नेता केटीआर के बीच तीखी बहस हो रही है. यह वीडियो बीआरएस के किसी कार्यकर्ता ने बनाया है.
#WATCH | Visuals from inside the residence of BRS MLC K Kavitha; a heated exchange of words going on between ED and BRS leader KTR Rao.
K Kavitha is being brought to Delhi by ED; she will be further questioned.
(Video Source: BRS worker) pic.twitter.com/3EUTKDA9Ow
— ANI (@ANI) March 15, 2024
हालांकि बहस के बाद केटीआर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संयम बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ईडी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे. वे ईडी के इस कदम के खिलाफ शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से निपटेंगे. उधर जांच एजेंसी ने भी कविता की गिरफ्तारी का कारण बताने वाले एक नोट जारी किया है. जिसमें लिखा गया है कि एजेंसी ने पीएमएलए के तहत मिली पावर का इस्तेमाल करते हुए कविता को गिरफ्तार किया है.
पीएम मोदी को बताया खिलजी
गिरफ्तारी के बाद केटीआर ने इस प्रकरण को अलाउद्दीन खिलजी से जोड़ दिया. केटीआर ने कहा कि साल 1323 में खिलजी की सेना ने हैदराबाद पर आक्रमण कर काकतीय राजा प्रताप रुद्र को पकड़ लिया और उन्हें दिल्ली ले गए. इस प्रकरण के ठीक 700 साल बाद 2024 में मोदी की सेना ने हैदराबाद पर आक्रमण एमएलसी के कविता को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें दिल्ली ले गए हैं. अब खिलजी के उत्तराधिकारी मोदी ने हैदराबाद में जुलूस निकाला है. बता दें कि पीएम मोदी आज भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में हैदराबाद में रोड शो कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की 6 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, अब तक 37 सीटों पर प्रत्याशी घोषित
#WATCH | Hyderabad, Telangana | BRS MLC K Kavitha brought to airport by ED.
She has been arrested by the Enforcement Directorate (ED) and is being brought to Delhi where she will be further questioned in connection with the Delhi excise policy-linked money laundering case. pic.twitter.com/nvN69Sw44c
— ANI (@ANI) March 15, 2024
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.