Kumar Vishwas Birthday Special
Kumar Vishwas Birthday Special: आज यानी 10 फरवरी को देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 10 फरवरी 1967 को पिलखुवा (हरपुर, उत्तर प्रदेश) में हुआ था. हिंदुस्तान के मशहूर शायरों में शुमार कुमार विश्वास ने अपनी रचनाओं से लाखों लोगों को अपना मुरीद बनाया हुआ है और वह आम आदमी पार्टी के नेता भी रह चुके हैं. ऐसे में उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वह 30 हज़ार फीट की ऊंचाई पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
युवाचार्य अभयदास ने कुमार विश्वास के लिए कही ये बात (Kumar Vishwas Birthday Special)
आपको बता दें कि युवाचार्य अभयदास ने कुमार विश्वास का जन्मदिन मनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवाचार्य अभयदास ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ’30 हजार फीट की ऊंचाई पर हमारे साथ आज देश के ऐसे कवि हैं जिन्हें कवि कुलभूषण तो कहा ही जाता है, अब ये रघुकुल भूषण भी हो गए हैं’.
उन्होंने कहा- भगवान राम की कथा गाते हुए पूरी दुनिया में कुमार विश्वास ने सबके अपने राम को दुनिया तक पहुंचाने का काम किया. ऐसे हमारे भाई साहब कुमार विश्वास जी को जन्म दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. युवाचार्य अभयदास ने कहा कि कुमार विश्वास एक महान कवि होने के साथ-साथ लेखक और विचारक हैं. उन्होंने अपने हुनर से लोगों के दिलों में घर करते हुए उन्हें अपना मुरीद बना लिया है. उनकी कविताएं काफी सरहानीय है . कुमार विश्वास कि कविता और सोच लोगों को जिंदगी के सही रास्ते पर ले जानें का काम करती हैं.
चाहने वालों से मिल रही ढेर सारी शुभकामनाएं (Kumar Vishwas Birthday Special)
मेरे प्रिय मित्र और सुप्रसिद्ध कवि @drkumarvishwas जी को जन्मदिवस की अशेष शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें।#HAPPYBIRTHDAY pic.twitter.com/G4wXwbr0oK
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) February 10, 2024
वहीं आज कुमार विश्वास के जन्मदिन पर उनके चाहने वाले उन्हें इस खास दिन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने भी उन्हें इस दिन के लिए बधाई देते हुए एक्स पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- मेरे प्रिय मित्र और सुप्रसिद्ध कवि @drkumarvishwas जी को जन्मदिवस की अशेष शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.