मन की बात में हिस्सा लेते सीएम योगी आदित्यनाथ
Mann Ki Baat 100th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को लेकर यूपी भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके लिए भाजपा ने प्रदेश के हर जिले में गांव-गांव व बूथ स्तर तक पर भी मन की बात से जुड़ने के लिए लोगों के लिए व्यवस्था की. वहीं लोगों ने बहुत ध्यान से पीएम की बातों को सुना. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मन की बात से जुड़े और ध्यानपूर्वक प्रधानमंत्री की बातें सुनीं.
सीएम योगी ने कहा, “मन की बात के आज 100 एपिसोड पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन! इस प्रेरणादायी कार्यक्रम में अंत्योदय का संकल्प, विकसित भारत का विजन और विश्व समुदाय के कल्याण का दृष्टिपथ है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का रविवार को सौवां संस्करण था. इसको लेकर प्रदेश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं में एक अलग ही उल्लास दिखाई दिया. वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन चिठ्ठियों का जिक्र किया, जो देश भर के अलग-अलग स्थानों से उनको भेजी गई थीं. पीएम ने कहा, “आज ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड है. मुझे आप सबकी हजारों चिट्ठियां मिली हैं, लाखों सन्देश मिले हैं और मैंने कोशिश की है कि ज्यादा से ज्यादा चिट्ठियों को पढ़ पाऊं, देख पाऊं, संदेशों को जरा समझने की कोशिश करूं.” इस मौके पर उन्होंने ये भी जिक्र किया कि कब मन की बात कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी. इसी के साथ कहा कि ‘मन की बात’ एक ऐसा पर्व है, जो हर महीने आता है, जिसका इंतजार हम सभी को होता है.
ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat: जन आंदोलन बन गया है ‘मन की बात’- 100वें एपिसोड में बोले पीएम मोदी
बता दें कि मन की बात के सौवें संस्करण को यादगार बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रायबरेली पहुंचीं और बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना. यहां के परशदेपुर के मिढुरिन मंन्दिर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यूपी की राजधानी लखनऊ में भाजपा मुख्यालय पर मन की बात सुनने के लिए बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने भाजपा मुख्यालय में मन की बात सुना. वहीं श्रावस्ती में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मन की बात सुना.
मुरादाबाद में मंत्री दानिश आज़ाद ने बताया कि प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों और मदरसों में विशेष तौर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सभी ने मन से मन की बात सुनी. वहीं मुरादाबाद में कुंदरकी नगर पंचायत और बिलारी नगर पालिका में मन की बात का 100वां एपिसोड देखा गया. मन की बात कार्यक्रम में बिलारी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कुंदरकी नगर पंचायत पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ ही हजारों की संख्या में लोग मन की बात कार्यक्रम से जुड़े.
देवबंद में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों, उलेमाओं तलबाओं (छात्रों) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को ध्यान से सुना. देवबंद के खानकाह इलाके में स्थित दारुल उलूम निस्वा द्वारा एक पार्क में बड़ी स्क्रीन लगाकर पीएम के मन की बात को मुस्लिम समाज के लोगों ने इत्मीनान से सुना. मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री के मन की बात बहुत अच्छी लगी.
-भारत एक्सप्रेस