Bharat Express

Shimla News: नए साल का जश्न मनाने पहाड़ों पर पहुंच रहे लाखों लोग, औली से लेकर मनाली तक पर्यटकों की भीड़, एडवाइजरी जारी

New Year Celebration: उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम चल रहा है. मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड हो रही है.

एक लाख के करीब पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद

New Year Celebration: उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम चल रहा है. मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड हो रही है. इसी बीच नए साल का जश्म मनाने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ हिल स्टेशन की ओर पहुंच रही है. जिसमें क्रिसमस के मौके पर हिमाचल प्रदेश में करीब डेढ़ लाख पर्यटक पहुंचे थे. वहीं अब नए साल का जश्न मनाने के लिए भी एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.

एक लाख लोगों के पहुचने की उम्मीद

शिमला में लगातार बढ़ रही सैलानियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. सीएम के निर्देशों के बाद तेजी के साथ तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. इसी बीच शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि ‘क्रिसमस और विंटर कार्निवल की तर्ज पर हम 31 दिसंबर के लिए भी मैनेजमेंट करेंगे. क्रिसमस पर हमारे यहां लगभग 1.5 लाख पर्यटक आए थे और हम साल के अंत में 80,000 से एक लाख लोगों और लगभग 2,50,000 वाहनों के आने की उम्मीद कर रहे हैं.’

पुलिस-प्रशासन मुस्तैद

उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इन कैमरों की मदद ली जा रही है. बीते कुछ दिनों में पर्यटकों की वजह से जाम लगने की समस्याएं सामने आई हैं, इसपर भी ध्यान दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Vijayakanth Death: DMDK प्रमुख कैप्टन विजयकांत का निधन, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में चल रहा था इलाज

हिमाचल में कोविड एडवाइजरी जारी

भारत में कोरोना वायरस के भले ही कई सारे मामले रिपोर्ट किए गए हैं. मगर हिमाचल प्रदेश में अभी कोविड केस की जानकारी नहीं है. हालांकि, इसके बाद भी सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. देश में मिले कोविड के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 को देखते हुए हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोविड जैसे लक्षणों वाले रोगियों का टेस्ट करने और जरूरी सावधानी बरतने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.

यह भी पढ़ें- Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की चार्जशीट में दर्ज किया नाम

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read