Bharat Express

आडवाणी और अयोध्या के बीच रोड़ा बना मौसम, प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे भाजपा के दिग्गज नेता

Lal Krishan Advani Will not participate ramlala pran prathistha: देश में राम मंदिर आंदोलन को लेकर रथ यात्रा निकालने वाले भाजपा के संस्थापक सदस्य लालकृष्ण आडवाणी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं जा पाएंगे।

Lal Krishan Advani Will not participate ramlala pran prathistha

लालकृष्ण आडवाणी.

Lal Krishan Advani Will not participate ramlala pran prathistha: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. ऐसे में कार्यक्रम को लेकर अयोध्या पूरी तरह छावनी में बदल गई है. वहीं पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में पुलिस प्रशासन संवेदनशील शहरों में पूरी तरह मुस्तैद है. इस बीच खबर है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने ठंड और खराब मौसम की वजह से दौरा रद्द कर दिया है. बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी 96 साल के हैं.

यह भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: ‘न टाटा न बिड़ला…’ राम मंदिर निर्माण के लिए इस शख्स ने दिया सबसे अधिक दान

बता दें कि संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, रामलाल और विहिप के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने घर पहुंचकर उन्हें राम मंदिर का न्योता दिया. इस दौरान आडवाणी ने कहा था कि यह मेरा सौभाग्य है कि ऐसे प्रसंग पर प्रत्यक्ष रूप से उपस्थिति का अवसर मिला है.

पूर्व जन्म के पुण्य का फल हमें मिला

आडवाणी ने कहा था कि पहली बात इतने वर्षों के बाद स्व के प्रतीक का पुनर्निर्माण हमने किया है. एक विश्वास सबके मन में स्थापित हुआ है, उसके कारण संपूर्ण देश का वातावरण मंगलमय बना है. उन्होंने कहा कि किसी जन्म में कोई पुण्य हमने किया होगा उसी का फल हमें मिल रहा है. इसलिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं.

यह भी पढ़ेंः अयोध्या में आज भव्य कार्यक्रम के बीच होगी प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा, पीएम मोदी होंगे मुख्य यजमान, जानें पीएम का आज का शेड्यूल

अयोध्या में आज कड़ाके की ठंड

अयोध्या में आज सुबह 6 बजे तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि अगले कुछ घंटों में बढ़िया धूप खिल सकती है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो अयोध्या में आज कोल्ड डे की स्थिति है. मौसम विभाग की मानें तो आज न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रह सकता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read