इटावा लायन सफारी
Etawah News: उत्तर प्रदेश की इटावा लायन सफारी में एक नवजात शावक की मौत हो गई है. मात्र पांच दिन पहले ही जन्मे इस नवजात शावक की मां का नाम शेरनी जेसिका बताया जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए इटावा लायन सफारी के उपनिदेशक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक फरवरी को शेरनी जेसिका ने एक शावक को जन्म दिया था, कल शनिवार को उसकी मौत हो गई.
अशोक कुमार का कहना था कि शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शावक के मौत की वजह रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगी.
जेसिका का यह दसवां बच्चा
लायन सफारी के क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार अनिमेष ने बताया कि मृतक शावक की मां शेरनी जेसिका ने शेर कान्हा से मिलकर इसको जन्म दिया था. जेसिका का यह दसवां बच्चा था. जो मात्र लगभग 4 दिन तक ही जीवित रहा. शावक और शेरनी की निगरानी सफारी प्रशासन सीसीटीवी कैमरे के जरिए कर रही थी. शावक की मौत होने के बाद सफारी प्रशासन में मायूसी है.
अशोक कुमार का कहना है कि अबतक जन्में शेरनी जेसिका के नौ शावक पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. वहीं दसवें शावक की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सफारी प्रशासन ने मथुरा भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तकरीबन चार बजे उसकी मौत हो गई. इसके बाद शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा ले जाया जा रहा है. ताकि मौत की असल वजह सामने आ सके.
इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: एमपी के शहडोल में ‘दगना कुप्रथा’ ने ले ली 3 माह की बच्ची की जान, गर्म सलाखों से 51 बार दागा गया
शावक के मौत यह हो सकती है वजह
लायन सफारी उपनिदेशक अशोक कुमार सिंह का कहना है कि, “लायन सफारी में अब तक 10 शावकों का जन्म हो चुका है. एक फरवरी को जन्मे शावक की मृत्यु का कारण पहली नजर में दूध न पीने के कारण एंटीबॉडीज ना बनने की वजह हो सकती है. हालांकि, शावक की मां जेसिका लगातार दूध पिलाने का प्रयास करती थी, लेकिन शावक कमजोर होने की वजह से दूध नहीं पी पा रहा था. शावक को हम लोगों के द्वारा ड्रॉपर से दूध पिलाया जा रहा था.”