Bharat Express

चाउमीन में छिपकली और मकड़ी! आगरा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे हुए बीमार

चाउमीन में छिपकली और मकड़ी! आगरा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे हुए बीमार

ज़हरीला चाऊमीन खाने से स्कूली बच्चे बीमार

आगरा के सदर बाजार क्षेत्र से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे पिकनिक से लौटकर बीमार पड़ गए. बच्चों ने आरोप लगाया है कि स्कूल की ओर से पिकनिक पर खिलाई चाऊमीन में छिपकली और मकड़ी निकली थी. इससे वहीं कई बच्चों को उल्टी भी हो गई. अभिभावकों ने इस घटना कि स्कूल के व्हाट्स ग्रुप पर शिकायत की है.

मंगलवार को सदर क्षेत्र के एक कॉन्वेंट स्कूल की ओर से कुछ बच्चे फिरोजाबाद पिकनिक मनाने गए थे. वहीं बच्चों ने बताया कि दोपहर में स्कूल की ओर से सभी को चाऊमीन खिलाई गई थी. 1बच्चे की प्लेट में चाऊमीन में छिपकली और मकड़ी मिली. इसकी शिकायत बच्चे ने स्कूल के स्टाफ से की तो स्कूल स्टाफ ने चाउमीन फेंक दी. मौके पर ही कक्षा 3 के बच्चों को उल्टी होने लगी.

कुछ देर हालत सामान्य होने के बाद स्कूल स्टाफ बस को वापस लेकर आ गए. घर पहुंचने के बाद कुछ बच्चों को दोबारा उल्टी होने लगी और हालत खराब हो गई. इस पर जब अभिवावको की पूछताछ में बच्चों ने पूरी जानकारी दी. ये सुनकर अभिभावकों ने तत्काल बच्चों को डॉक्टरों से दवा दिलवाई. स्कूल की लापरवाही पर अक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल के व्हाट्सअप ग्रुप पर शिकायत की  दर्ज कराई है.

स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर अभिभावक एक दूसरे से बच्चों की हालत की जानकारी ले रहे है. इसमें एक अभिवावक ने ग्रुप में लिखा है कि स्कूल वाले पिकनिक के लिए 750 रुपये लिए हैं. इसके बावजूद बच्चों की देखभाल में लापरवाही की है. इसका अन्य अभिवावकों ने भी समर्थन किया है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest