आम आदमी पार्टी (सांकेतिक तस्वीर)
Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी ने आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया है. गुरुवार (14 मार्च) को जारी किए उम्मीदवारों की सूची में 8 लोगों के नाम शामिल हैं. पंजाब के अमृतसर लोक सभा सीट से कुलदीप सिंह धालीवाल को टिकट दिया गया है. खदूर साहिब से ललजीत सिंह भुल्लर को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा सुशील कुमार रिंकू को जालंधर से उम्मीदवार बनाया गया है.
मंत्री गुरमीत सिंह को टिकट
फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह (GP) को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जबकि, फरीदकोट से करमजीत अनमोल को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, भटिंडा से गुरमीत सिंह खुदियान को उम्मीदवार बनाया गया है. गुरमीत सिंह मीत हेयर को संगरुर से टिकट दिया गया है. इसके अलावा पाटियाला से डॉ. बलबीर सिंह को टिकट दिया गया है. उम्मीदवारों की इस लिस्ट में पांच मंत्रियों के नाम शामिल हैं.
आप का नहीं है कांग्रेस से गठबंधन
जानकारी रहे कि इस साल लोक सभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन नहीं है. इस बार आम आदमी पार्टी सभी तेरह (13) लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र चुनाव लड़ रही है. हालांकि, आप और कांग्रेस का दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, गोवा और गुजरात में गठबंधन है. इन पांच राज्यों में आप-कांग्रेस का गठबंधन है. इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी का मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और सिरोमणि अकाली दल के साथ है.
वहीं दूसरी ओर, सूत्रों के हवाले से खबर है कि पंजाब में बीजेपी और अकाली दल गठबंधन को लेकर बातचीत कर रही है. माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच बात बन सकती है.
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की। pic.twitter.com/fGVMq9360b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2024
लोक सभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी जोर-शोर से तैयारी में लगी है. आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर बीते 11 मार्च को कैंपेन लॉन्च था. जिसमें पंजाब को लेकर नारा है- ”संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान”. इस बीच भगवंत मान ने दावा किया कि उनकी पार्टी पंजाब में सभी 13 सीटों पर जीतेगी.
यह भी पढ़ें: चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर चयन समिति की बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता, सर्च कमिटी ने भेजी नामों की लिस्ट
यह भी पढ़ें: CAA Rule: सीएए पर केजरीवाल के बयान से भड़के हिंदू शरणार्थी, सीएम आवास का घेराव कर किया प्रदर्शन