Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: आप-कांग्रेस का 4 राज्यों में गठबंधन का ऐलान, पंजाब में आमने-सामने होंगी दोनों पार्टियां

Lok Sabha Election 2024 AAP Congress Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आप-कांग्रेस 4 राज्यों में मिलकर चुनाव लड़ेगी. वहीं चंडीगढ़ सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी.

Lok Sabha Election 2024 AAP Congress Alliance

4 राज्यों में आप-कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव.

Lok Sabha Election 2024 AAP Congress Alliance: आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस 4 राज्यों में साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल आप और कांग्रेस में सीटों के बंटवारे के फाॅर्मूले पर सहमति बन गई है. दोनों दल गोवा, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात और चंड़ीगढ़ में मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

जानकारी के अनुसार गोवा की दो लोकसभा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. कुछ दिनों पहले आप ने गोवा दक्षिण पर उम्मीदवार घोषित कर दिया था. अब गठबंधन के तहत आप यहां अपना उम्मीदवार वापस लेगी. आप ने वेंजी वेइगास को अपना उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस महासचिव ने साझा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि गोवा को लेकर यह तय हुआ यहां कि दोनों सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी.

गुजरात में 24 सीटों पर कांग्रेस उतारेगी उम्मीदवार

गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. गठबंधन के अनुसार आप पार्टी गुजरात की भरूच और भावनगर सीट से चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने कुछ दिन पहले दोनों ही सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. गठबंधन में भी आप को यही दोनों सीटें मिली हैं. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भरूच और भावनगर सीट से आप पार्टी चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी के कासगंज में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली गिरी तालाब में, 15 लोगों की मौत, मरने वालों में बच्चे भी शामिल

दिल्ली की 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

पंजाब में चंडीगढ़ यूटी सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. जानकारी के अनुसार पहले आप पार्टी इस सीट पर दावा ठोक रही थी. अब गठबंधन के बाद आप ने यह सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी है. वहीं राजधानी दिल्ली में आप पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें नई दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली सीट शामिल हैं. वहीं कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जानकारी के अनुसार कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर-पूर्व और उत्तर पश्चिम सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. बता दें कि बीजेपी की 7 सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है.

पंजाब पर नहीं बनी सहमति

वहीं पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर आप और कांग्रेस आमने-सामने चुनाव लड़ेगी. दोनों दलों के बीच यहां सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई. हालांकि पहले आम आदमी पार्टी कांग्रेस को 5 सीटें देने के लिए राजी थी. मगर कांग्रेस अधिक सीटें चाहती थी इसलिए इस राज्य में दोनों दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव को लेकर 4 राज्यों में आप-कांग्रेस में बनी सहमति! सीट बंटवारे को लेकर यह फाॅर्मूला आया सामने

Bharat Express Live

Also Read

Latest