Bharat Express

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक में 155 सीटों पर हुई चर्चा, 1-2 दिन में आ सकती है पहली लिस्ट

Lok Sabha Election 2024:  भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर गुरुवार रात को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में 155 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई.

Lok Sabha Election 2024

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी और जेपी नड्डा.

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक कल 29 फरवरी को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर हुई. बैठक में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत शीर्ष नेता मौजूद रहे. इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी इस मीटिंग में शामिल हुए.

करीब 4 घंटे चली बैठक में एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और यूपी के सीएम शामिल हुए. मीटिंग में 17 राज्यों की 155 सीटों पर मंथन हुआ. इसके अलावा 2019 और 2014 की हारी हुई सीटों पर भी चर्चा हुई. जानकारी के अनुसार पार्टी अगले 1-2 दिनों में सीटों का ऐलान कर सकती है. लिस्ट में कई चैंकाने वाले नाम भी सामने आ सकते हैं.

असम में 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

इस बीच असम में भाजपा और सहयोगी दलों के बीच समझौता हो गया है. पार्टी असम की 14 में से 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि असम गण परिषद बारपेटा और धुबरी, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल कोकराझार सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी

इससे पहले 28 फरवरी को पार्टी मुख्यालय में कोर ग्रुप की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई. बैठक में संभावित नामों के पैनल पर चर्चा हुई.

इन राज्यों की सीटों पर हुई चर्चा

कोर कमेटी की बैठक में यूपी, गुजरात, त्रिपुरा, राजस्थान, एमपी और उत्तराखंड के नामों पर काफी देर तक मंथन चला. पार्टी इस बार धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद यादव, मनसुख मांडविया, राजीव चंद्रशेखर, पुरूषोत्तम रूपाला जैसे मंत्रियों को राज्यसभा की बजाय लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बना सकती है. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर को पार्टी दक्षिण में कर्नाटक से उम्मीदवार बना सकती है. सूत्रों की मानें तो पार्टी भूपेंद्र यादव को हरियाणा के महेंद्रगढ़ सीट से, धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा से, मनसुख मंडाविया और पुरूषोत्तम रूपाला को गुजरात से चुनाव मैदान में उतार सकती है.

दिल्ली के मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है पार्टी

वहीं दिल्ली भाजपा ने दिल्ली की सात सीटों के लिए 25-30 प्रत्याशियों की सूची सौंपी है. सूत्रों की मानें तो इस लिस्ट में मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बांसुरी स्वराज के नाम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पार्टी मौजूदा 3-4 सांसदों के टिकट काट सकती हैं.

 

 

Bharat Express Live

Also Read