Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: ‘वो अपने परिवार से ऊपर नहीं उठ पाए…’ अखिलेश यादव पर निरहुआ ने कसा तंज

UP Politics: लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो गई हैं तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की राजनीति में नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है.

फोटो-सोशल मीडिया

Lok Sabha Elections-2024: लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो गई हैं तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की राजनीति में नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है. सपा ने उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट एक बार फिर से धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) को उतारा है. इसको लेकर आजमगढ़ से भाजपा सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है और कहा है कि अगर किसी यादव को ही लड़ाना है तो यादव सिर्फ उनके घर में ही पैदा हुए हैं. मीडिया से बात करते हुए दिनेश लाल यादव ने आगे कहा कि अखिलेश यादव को आजमगढ़ में फिर से परिवार को भेजने की जरूरत नहीं थी.

भाजपा सांसद में सपा प्रमुख पर हमला बोलते हुए आगे कहा, “आजमगढ़ में किसी और प्रत्याशी को उतारा जा सकता था. यही जो उनकी सोच है कि अगर यादव ही लड़ाना है तो सिर्फ उनके घर में ही पैदा हुए हैं, बाकी पूर्वांचल में उनको कोई यादव नहीं दिखता है, ये दिक्कत है.” निरहुआ ने आगे सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा, “अखिलेश यादव को किसी स्थानीय यादव पर भरोसा नहीं है इसलिए वो अपने परिवार से ऊपर नहीं उठ पाए.”  अहीर रेजिमेंट को लेकर निरहुआ ने कहा कि इसके खुद जिम्मेदार अहीर हैं क्योंकि अहीरों ने कभी सही प्रत्याशी चुना ही नहीं. अगर वह भारतीय जनता पार्टी और अहीर को पसंद करते तो कब का अहीर रेजिमेंट गठित हो गया होता.

ये भी पढ़ें-Election-2024: देश के वो राज्य जहां भाजपा ने 2019 में जीती थीं सभी लोकसभा सीटें, जानें क्या बने हैं इस बार के समीकरण

फिर से बनने जा रही है मोदी सरकार

निरहुआ ने मीडिया से बात करते हुए मोदी लहर को लेकर कहा कि एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. उन्होंने देश से अपील की है कि तरक्की और खुशहाली के लिए भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत दिलाए.

उपचुनाव में हार गए थे धर्मेंद्र यादव

मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव यहां से अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ा था. तो वहीं भाजपा की तरफ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ उतरे थे और उनको हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन अखिलेश ने अपनी आजमगढ़ सीट छोड़ दी और फिर इस सीट पर हुए उपचुनाव में सपा ने धर्मेंद्र यादव को ही टिकट दिया था. तो वहीं भाजपा की ओर से एक बार फिर से दिनेश लाल यादव ही मैदान में थे. उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ की जीत हुई थी. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव बदायूं से चुनाव जीते थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read