Bharat Express

Lok Sabha Elections 2024: अभी चुनाव हुए तो क्या सपा-बसपा और कांग्रेस दे पाएगीं BJP को टक्कर? सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे

Lok Sabha Elections 2024: विपक्ष जहां भाजपा के खिलाफ लामबंद होते हुए विभिन्न दलों को साथ लाते हुए गठबंधन करने के प्रयास कर रहा है वहीं भाजपा के रणनीतिकारों ने भी अपनी कमर कस ली है.

फोटो-सोशल मीडिया

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक दलों ने अपनी बिसात बिछानी शुरु कर दी है. हालांकि, संभावित रूप से लोकसभा चुनाव में अभी करीब एक साल का समय है. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक की सक्रियता चुनावों को लेकर हाल में तेजी से बढ़ती दिखी है. विपक्ष जहां भाजपा के खिलाफ लामबंद होते हुए विभिन्न दलों को साथ लाते हुए गठबंधन करने के प्रयास कर रहा है वहीं भाजपा के रणनीतिकारों ने भी अपनी कमर कस ली है. इन सबके बीच एक चैनल द्वारा कराए गए हालिया सर्वे में एक बार फिर से केंद्र में भाजपा सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं.

यूपी में बीजेपी के जलवे की बात

चैनल द्वारा कराए गए इस सर्वे में जहां केंद्र में भाजपा की सत्ता कायम रहेगी वहीं यूपी में फिर बीजेपी का जलवा कायम रहने की बात कही जा रही है. सर्वे की मानें तो देश में अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को यूपी में 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिलेंगे. सर्वे के अनुसार बीजेपी को राज्य में 50.30 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है. वहीं यूपी में दूसरा नंबर पर समाजवादी पार्टी को देते हुए इस सर्वे में 29.20 फीसदी वोट मिले हैं.वहीं बीएसपी को केवल 6.90 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है.

कांग्रेस को झटका

इस सर्वे में केंद्र में विपक्ष का दर्जा प्राप्त कांग्रेस को यूपी में सबसे कम वोट मिलते दिख रहे हैं. यहां कांग्रेस का जनाधार खिसकता दिख रहा है. पिछले दो लोकसभा चुनावों से केंद्र की सत्ता से दूर पार्टी को अब सर्वे में केवल 5.70 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है. इसके अलावा अन्य कई सर्वे में भी पार्टी के 7.90 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें: “सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान मामले की हो विस्तृत जांच, अगर मेरा नाम आया तो…”, शिंदे गुट में शामिल होने पर बोले राहुल कनाल

सर्वे की मानें तो यूपी में बीजेपी को 68 से 72 सीटें मिलती दिख रही हैं तो सपा को चार से आठ सीट और कांग्रेस को एक से दो सीट के अलावा बीएसपी की झोली में मात्र एक सीट जाती दिख रही है. वहीं अन्य दलों के पास तीन से चार सीट जाने की संभावना जताई गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम चैनलों और संस्थानों द्वारा कराए गए सर्वे बीते दिनों में सामने आए हैं.

Bharat Express Live

Also Read