बारामती लोकसभा से आमने-सामने होंगी सुप्रिया-सुनेत्रा.
Loksabha Election 2024: एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी की नेता और बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने डिप्टी सीएम अजीत पवार के बयान को लेकर कहा कि लोकतंत्र में कोई न कोई तो आपके खिलाफ लड़ेगा ही. मेर सामने अगर उनके पास कोई उम्मीदवार है तो वे जगह, मुद्दा और नाम बताए हम सबके सामने चर्चा कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार एनसीपी में फूट के बाद अजीत पवार अब एनसीपी के असली बाॅस हो गए हैं. चुनाव आयोग ने उन्हें पार्टी का नाम और सिबंल दे दिया है. वहीं चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ शरद पवार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. हालांकि इस मामले में अभी सुनवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंः ‘हम रूस से तेल खरीद रहे हैं तो क्या समस्या है…’ म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर
Baramati battle: "Anyone can contest polls in democracy" says Supriya Sule on speculations of Ajit Pawar's wife standing against her
Read @ANI Story | https://t.co/EmttQWDlH1#SupriyaSule #AjitPawar #Baramati #Maharashtra pic.twitter.com/06QcLTqEz5
— ANI Digital (@ani_digital) February 18, 2024
दिग्गज राजनीति परिवार से आती है सुनेत्रा
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती से सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ सकती है. सुनेत्रा धाराशिव जिले के राजनीति परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वह राज्य के पूर्व मंत्री पदमसिंह पाटिल की बहन हैं. पदमसिंह पाटिल 1999 में शरद पवार के साथ एनसीपी की स्थापना में साथ रहे थे.
बारामती पवार परिवार की परंपरागत सीट
बारामती लोकसभा सीट वर्तमान में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के पास है. वहीं इस सीट पर इस बार अजीत पवार पत्नी सुनेत्रा को चुनाव लड़वाना चाहते हैं. ऐसे में सुनेत्रा क्षेत्र के लोगों से बातचीत शुरू कर दी है. बारामती सीट परंपरागत रूप से पवार परिवार की सीट रही है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में अवैध धर्मांतरण पर कानून बनाएगी सरकार, ड्राफ्ट तैयार, जानें बिल के प्रमुख प्रावधान
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.