Bharat Express

लोकसभा चुनाव से पहले आम लोगों को मिला तोहफा, आज से इतने रुपए में मिलेगा LPG सिलेंडर

LPG Cylinder Prices reduces: सरकारी तेल और गैस विपणन कंपनियों ने आज 1 अप्रैल से एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती करने की घोषणा की है. इससे लोगों को महंगाई से राहत मिली है.

LPG Cylinder Price Reduces

चुनाव से पहले सिलेंडर के दाम हुए कम.

LPG Cylinder Prices reduces: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से पहले आम लोगों को तेल कंपनियों ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकारी तेल और गैस विपणन कंपनियों ने आज 1 अप्रैल से एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती करने की घोषणा की है. इससे लोगों को महंगाई से राहत मिली है. तेल कंपनियों ने आज से देश के विभिन्न शहरों में एलपीजी सिलेंडरों के दामों में 30 रुपए तक की कटौती की है. हालांकि यह दाम 19 किलो वाले काॅमर्शियल सिलेंडरों के कम हुए हैं. घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर का दाम 1764 रुपए हो गए हैं. वहीं कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर 1879 रुपए मिलेंगे. मुंबई के लिए अब 1717 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि चेन्नई में यह 1930 रुपए में मिलेगा.

घरेलू सिलेंडरों में दाम पिछले महीने हुए थे कम

तेल कंपनियों ने यह कटौती लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले की है. ऐसे में काॅमर्शियल सिलेंडरों के दाम में लगातार 3 महीने से हो रही बढ़ोतरी पर ब्रेक लग गया है. इससे पहले पिछले महीने केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दामों में कटौती की थी. पीएम मोदी ने 8 मार्च महिला दिवस के अवसर पर घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में 100 रुपए कम करने का ऐलान किया था. अब उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपए में तो वहीं सामान्य उपभोक्ताओं को 800 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः ED स्वतंत्र संस्था…नोटों के ढेर पकड़े जा रहे…पीएम मोदी बोले- हमने इलेक्टोरल बाॅन्ड स्कीम बनाई तो चंदे के सोर्स पता चले

ये भी पढ़ेंः बिना वोटिंग के विधानसभा चुनाव कैसे जीत गए BJP के 10 प्रत्याशी? जानें, क्या है पूरा मामला

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read