Bharat Express

बिना वोटिंग के विधानसभा चुनाव कैसे जीत गए BJP के 10 प्रत्याशी? जानें, क्या है पूरा मामला

लोकसभा चुनाव के साथ ही देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे. जिसके लिए तारीखों का ऐलान भी हो चुका है. इन राज्यों में बीजेपी सत्ता में आने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है.

Assembly Election 2024

सांकेतिक तस्वीर

Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव के साथ ही देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे. जिसके लिए तारीखों का ऐलान भी हो चुका है. इन राज्यों में बीजेपी सत्ता में आने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. इसी बीच अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को चुनाव से पहले ही बड़ी जीत मिल गई है. पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि उनके 10 प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं.

निर्विरोध दर्ज की जीत

जिन प्रत्याशियों को सफलता मिली है, उनमें मौजूदा सीएम पेमा खांडू और डिप्टी सीएम चाउना मीन भी शामिल हैं. बीजेपी ने 10 उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद राज्य की जनता का धन्यवाद किया है. पार्टी का कहना है कि ये जीत पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन की वजह से मिली है.

पेमा खांडू ने जताया आभार

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि 10 बीजेपी उम्मीदवारों ने चुनाव में निर्विरोध जीत दर्जकर अरुणाचल प्रदेश के चुनावी और सियासी इतिहास में एक मिसाल कायम की है. इसके साथ ही पेमा खांडू ने ये भी कहा कि उन लोगों का और राज्य की जनता का धन्यवाद, जिन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों को भारी समर्थन दिया.

विरोध में नहीं था कोई प्रत्याशी

बता दें कि बीजेपी के 10 प्रत्याशी नामांकन की तारीख खत्म होने के बाद निर्विरोध चुन लिए गए. पेमा खांडू तवांग जिले के मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र व्यक्ति थे, जबकि मीन ने अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बयामसो क्रि के द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद चौखम सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें-मुख्तार की मौत का किसे मिलेगा फायदा? मुस्लिमों से लेकर हिंदूओं तक में रही है अंसारी परिवार की पकड़

निर्वाचन आयोग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 6 विधानसभाओं में सिर्फ एक-एख नामांकन हुआ था. जबकि चार विधानसभा में नामांकन के बाद प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. जिसके चलते 10 प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत हुई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read