Bharat Express

UP News: आज UP के युवाओं को बड़ा तोहफा देगी सरकार, 9055 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे CM योगी, PM मोदी देंगे संदेश

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह 10 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा. पीएम मोदी वीडियो संदेश के माध्यम से निुयक्ति पत्र लेने वाले अभ्यर्थियों को वीडियो संदेश के जरिए मार्गदर्शन करेंगे.

UP News

सीएम योगी आदित्यनाथ

UP News: यूपी सरकार आज प्रदेश के युवाओं को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. रोजगार के मोर्चे पर आज यूपी के लिए गुड न्यूज आई है. अगले साल लोकसभा चुनाव भी हैं. ऐसे में सरकार पूरी तरह से युवाओं पर फोकस कर रही है. युवाओं को रोजगार को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें इसी दिशा में सरकार ने बढ़ा कदम उठाया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को 9055 नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हो रहें हैं. पीएम मोदी खुद डबल इंजन की सरकार और विकास कार्यों की बात करते रहे हैं जिनमें रोजगार भी शामिल है. बता दें कि पुलिस, पीएसी और फायरब्रिगेड की भर्तियां की गई हैं.

यूपी सरकार भी राज्य में विकास को रफ्तार देने के लिए युद्धस्तर पर जुटी है. ऐसे में प्रदेश में रोजगार और कारोबार बढ़ाने की दिशा में लगातार काम हो रहे हैं. देश-विदेश से निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए न्यौता दिया जा रहा है.

हाल ही में लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था. जिसमें यूपी के विकास के लिए 18 हजार से ज्यादा एमओयू साइन हुए हैं. इससे प्रदेश में करीब 33 लाख करोड़ का निवेश होना है. सरकार ने दो करोड़ नौकरियों का दावा किया है.

ये भी पढ़ें: ‘UP में का बा’ पर सीएम योगी का जवाब- ‘यूपी में बाबा बा न…’ इशारों-इशारों में अखिलेश पर कसा तंज

वहीं, विपक्ष लगातार सरकार पर रोजगार को लेकर हमलावर रहता है. सरकार की नजर अगले साल के लोकसभा चुनाव पर भी है. ऐसे में यूपी सरकार भी विपक्ष को कोई मौका देने के मूड में नहीं है. माना जा रहा है कि आज के कार्यक्रम में सीएम योगी इसी दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए राज्य में 37 हजार कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती का भी ऐलान कर सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read