राज्यपाल ने पूजा कर शुरू किया गरबा कार्यक्रम
Garba Night in Raj Bhavan: नवरात्रि के शुरू होते ही देश भर में उत्सव का माहौल जारी है. इसी बीच लखनऊ राजभवन में नवरात्रि के पहले ही दिन गरबा महोत्सव मनाया गया. इसमें मंत्रियों के साथ ही अधिकारियों, कुलपतियों ने भी हिस्सा लिया और जमकर गरबा नृत्य किया. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं और विधि-विधान से पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
बता दें कि इस दौरान गरबा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे गरबा गीत ‘मॉडी’ पर सभी ने जमकर गरबा किया. सरकार के मंत्री असीम अरुण, रिटायर्ड IAS नवनीत सहगल ने प्रधानमंत्री के गीत पर गरबा नृत्य किया तो वहीं ACS राज्यपाल सुधीर एम. बोबडे भी गरबा करते दिखाई दिए. इस दौरान सभी भगवती मां की महिमा में डूबे नजर आ रहे थे.
बता दें कि राजभवन में पहली बार गरबा नाइट का आयोजन किया गया और बड़ी संख्या में अधिकारियों व मंत्रियों के परिवार ने हिस्सा लिया. आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनने के बाद से एक तरीके से इस नई परंपरा की नींव रखी. रिटायर्ड IAS नवनीत सहगल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि राजभवन में गरबा का आयोजन किया गया औऱ प्रधानमंत्री ने जो गरबा गीत लिखा है, उस पर सभी ने गरबा किया. गरबा के इस आयोजन में कई विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने भी परिवार के साथ हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को टक्कर देने के लिए शिवपुरी से इस दिग्गज नेता को कांग्रेस ने दिया टिकट?
पीएम ने पिछले हफ्ते ही लिखा था गरबा गीत
बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट (एक्स) पर जानकारी शेयर करते हुए बताया था कि पिछले हफ्ते उन्होंने एक गरबा गीत लिखा है, जिसे दिव्य कुमार ने आवाज दी है और मीत ब्रदर्स ने इसका म्यूजिक कम्पोज किया है. इस गरबा गीत को अब तक 3.50 लाख से ज्यादा लोग देख-सुन चुके हैं. वहीं इस गरबा गीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी खुशी जाहिर की थी और ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “नवरात्रि के पावन अवसर पर अपने लिखे गरबा गीत को शेयर करते हुए उन्हें काफी खुशी हो रही है. ये गरबा गीत उन्होंने पिछले हफ्ते लिखा था.”
Garba on Garba song penned by PM @narendramodi https://t.co/F5T1lcyMRo at Rajbhawan lucknow today @PMOIndia pic.twitter.com/Lp6dEMSMH2
— Navneet Sehgal (@navneetsehgal3) October 15, 2023
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.