मनीष जगन अग्रवाल और अखिलेश यादव
Lucknow News: लखनऊ पुलिस ने सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agrawal ) को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, मनीष सपा मीडिया सेल के हेड हैं. गिरफ्तारी के विरोध में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अचानक पुलिस मुख्यालय पुहंच गए है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ता पुलिस मुख्यालय के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं.
सपा नेता और मीडिया सेल के एडमिन मनीष जगन अग्रवाल को हज़रतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर सोशल प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप है. सूचना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे.आरोप है उन्हें वहां कोई अफसर नहीं मिला.
हालांकि, सूत्रों का कहना है कि लखनऊ में मनीष के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमें जरुर दर्ज है. लेकिन उनकी गिरफ्तारी शांति भंग के आशंका में हुई है.
Uttar Pradesh | Samajwadi Party workers protest outside the Police Headquarters in Lucknow over the arrest of SP media cell worker Manish Jagan Agarwal
SP chief Akhilesh Yadav is also present at Police Headquarters. pic.twitter.com/DnfD8aFP0P
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2023
मनीष जगन को अविलंब रिहा करे पुलिस- आईपी सिंह
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह (IP Singh) ने गिरफ्तारी का विरोध किया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है – समाजवादी पार्टी के विद्वान कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी का हम सब विरोध करते हैं. भाजपा (BJP) सरकार तानाशाह हो गई है हमारे बेगुनाह नेताओं और कार्यकर्ताओं बेवजह फर्जी मामले बनाकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. मनीष जगन को अविलंब पुलिस (Police) रिहा करे.
https://twitter.com/IPSinghSp/status/1611936946334601218?s=20&t=uAWRX2WDqjcEiprvxCoNLw
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: शिवपाल के साथ आने के बाद क्या अखिलेश करा पाएंगे यादवलैंड में सपा की वापसी? जानिए क्या है रणनीति
गौरतलब है कि बीते दिनों समाजवादी मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से कई लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. भाजपा के नेताओं और प्रवक्ताओं के साथ की कई पत्रकारों को भी निशाना बनाया जा रहा था. इसको लेकर लगातार कई शिकायतें लखनऊ के अलग-अलग थानों में दर्ज हुई थीं. इसी कड़ी में माना जा रहा है कि मनीष की गिरफ्तारी की गई है.
-भारत एक्सप्रेस