Assembly Election Results 2023

UP News: अब धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ मुहिम चलाएगा RSS, मोहन भागवत ने युवाओं से कही ये बड़ी बात

पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत लखनऊ प्रवास पर थे. इस दौरान उन्होंने कई बैठकें कीं और लोगों की समस्या भी सुनीं.

Mohan Bhagwat

RSS प्रमुख मोहन भागवत (फोटो फाइल)

Lucknow: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. अब संघ लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ मुहीम चलाने जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों लखनऊ में हुई बैठक में धर्मांतरण और लव जिहाद जैसी सामाजिक समस्याओं को रोकने का मुद्दा उठा था और इसी के बाद समाज में लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की मुहिम को लेकर योजना बनाई गई है.  मोहन भागवत ने कहा कि संघ की शाखा, सेवा कार्य और सामाजिक समरसता से समाज को जागरूक किया जा सकता है. उन्होंने संघ में युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया.

सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत लखनऊ प्रवास पर थे. इस दौरान उन्होंने कई बैठकें कीं और लोगों की समस्या भी सुनीं. इसी के बाद मोहन भागवत ने धर्मांतरण और लव जिहाद जैसी सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए समाज को जागरूक करने की बात कही. बैठक के दौरान एक स्वयं सेवक ने जब धर्मांतरण का मुद्दा उठाया तो संघ प्रमुख ने कहा कि धर्मांतरण नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि संघ की शाखा स्थापित होने से ही धर्मांतरण, लव जिहाद, नशा, सामाजिक भेदभाव सहित अन्य सामाजिक समस्याओं का समाधान होगा. साथ ही उन्होंने सलाह दी कि इस तरह की समस्याओं से लड़ने के लिए हिंदू समाज को जागरूक करना होगा.

ये भी पढ़ें- UP News: माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम को UP STF ने किया गिरफ्तार, 1 लाख रुपये का था इनाम

संघ में बढ़े युवाओं की भागीदारी

संघ में युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने पर जोर देते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को शाखा व संघ की सेवा कार्य से जोड़ने पर बल देना चाहिए.  उन्होंने कहा कि युवा या व्यवसायी व्यस्तता के चलते सीधे शाखा में नहीं आ सकते हैं, उन्हें अन्य किसी सेवा कार्य, आयाम या गतिविधि से जोड़ा जाए. इस मौके पर संघ प्रमुख ने हर वर्ग के लिए शाखा लगाने की बात कही. वहीं शताब्दी वर्ष की योजना को लेकर कहा कि शताब्दी वर्ष तक छोटी-छोटी बस्तियों व गांव तक शाखा लगनी चाहिए. छोटे बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों के लिए शाखा स्थापित करें.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read