फोटो-प्रतीकात्मक
Lucknow Traffic Alert: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी यूपी में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. घर से निकलने से पहले एक बार इसे जरूर देख लें नहीं तो मुश्किल हो सकती है. 15 अगस्त को लेकर लखनऊ में तैयारी पूरी हो चुकी है. इसी बीच यातायात को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. 15 अगस्त यानी मंगलवार को यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. हालांकि ये डायवर्जन आज शाम 5 बजे से ही लागू हो जाएगा जो कल 3 बजे या कार्यक्रम संचालन तक लागू रहेगा.
बता दें कि 15 अगस्त के अवसर पर विधानभवन पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के चलते इस ओर से होकर जाने वाले सभी मार्ग प्रतिबंधित रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी गाइडलाइन में जानकारी दी गई है कि सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति होगी और वैकल्पिक मार्ग का आभाव होगा. ऐसे में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एंबुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा. इसी के साथ जाम में फंसे होने की स्थिति में ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
इस तरह रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था
बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब या एसएओवर ब्रिज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
इसी के साथ लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केन्द्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेण्डी की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब अथवा एसएओवर ब्रिज होकर अपने मार्ग की ओर जा सकेगा.
हजरतगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात डीएसओ चौराहे की तरफ नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात पार्क रोड होकर अपने मार्ग की ओर जा सकेंगे.
रॉयल होटल चौराहा से सिसेण्डी, डीएसओ, एनेक्सी, प्रेरणा केन्द्र तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात हजरतगंज अथवा बलिग्टन चौराहा होकर अपने मार्ग को जा सकेंगे.
वहीं 15 अगस्त को डीएसओ चौराहा से पार्क रोड चौराहा, पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत एकल मार्ग निलम्बित रहेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.