मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
Madhya pradesh news: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में श्री हनुमान लोक का भूमिपूजन किया. ‘श्री हनुमान लोक’ को जामसांवली मंदिर परिसर और उसके आस-पास तैयार किया जा रहा है. जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट निर्धारित किया है. बताया जा रहा है कि जामसांवली मंदिर में बन रहे श्री हनुमान लोक पर 314 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ‘श्री महाकाल लोक’ की तर्ज पर विकसित किए जा रहे छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध जामसांवली हनुमान मंदिर में “श्री हनुमान लोक” का विधि-विधान से भूमिपूजन किया है। 26.50 एकड़ में बन रहे ‘श्री हनुमान लोक’ के प्रथम चरण का कार्य 35 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ‘श्री हनुमान लोक’ दिव्य तथा भव्य लोक भारत की आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि राम जी के आशीर्वाद से छिंदवाड़ा जिले के जामसांवली में हनुमान लोक बनने जा रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि महाकाल लोक की तरह ही हनुमान लोक भी करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनकर उभरेगा। हनुमान जी का आशीर्वाद सभी प्रदेशवासियों पर बना रहे, यही कामना करता हूं।
छिंदवाड़ा दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मेरे जीवन का यह अद्भुत क्षण है। भगवान श्रीराम और सीता मां के चरणों में प्रणाम कर हमने आज श्री हनुमान लोक का भूमि पूजन किया है। यह अद्भुत सिद्ध स्थल है।’ मुख्यमंत्री इससे पहले नागदा (उज्जैन) और पिछोर (शिवपुरी) को नया जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। पांढुर्णा, नांदनवाड़ी और सौसर अभी छिंदवाड़ा जिले का हिस्सा है। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शिवराज 8.34 लाख से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की ऋण राशि वितरित करेंगे।
ऐसा बनेगा श्री हनुमान लोक
जामसांवली में 26 एकड़ से अधिक क्षेत्र में श्री हनुमान लोक आकार ले रहा है। दो चरणों में 314 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में 35.09 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें मराठवाड़ा वास्तुकला से प्रेरित भव्य प्रवेश द्वार बनेगा, जिसमें भगवान हनुमान के विराट स्वरूप की छवि दिखेगी। इसी तरह मुख्य प्रवेश द्वार से प्रथम प्रांगण तक 500 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ बनेगा। 90 हजार वर्गफुट में कलाकृतियों के माध्यम से अंजनि पुत्र हनुमान जी के बाल स्वरूप का मनोहारी चित्रण होगा। दूसरे प्रांगण में 62 हजार वर्गफुट क्षेत्र में मूर्तियों एवं कलाकृतियों के माध्यम से भक्त-शिरोमणी हनुमान जी के भक्ति स्वरूप का चित्रण होगा।
यह भी पढ़ें: “…तो लगा दिया जाएगा राष्ट्रपति शासन”, पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने सीएम मान को क्यों दी ‘धमकी’?
परिक्रमा के लिए संजीवनी पथ का विकास किया जाएगा
श्री हनुमान लोक के दूसरे चरण में रामटेकरी पर्वत की परिक्रमा के लिए संजीवनी पथ का विकास किया जाएगा। इसके अलावा अष्टसिद्धि केंद्र एवं संस्कृत विद्यालय, योगशाला प्रवचन हॉल एवं ओपन एयर थियेटर, जाम नदी पर घाट का निर्माण, वॉटर फ्रंट पाथ-वे एवं सिटिंग एरिया, भक्त निवास, भोजनालय एवं गौशाला शामिल है। रामलीला एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए जलाशय के तट पर 12 हजार वर्गफुट क्षेत्र में ओपन एयर थियेटर बनाया जाएगा। भगवान के संकटमोचक स्वरूप से प्रेरणा लेकर परिसर में आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनेगा।
नदी के तट का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा
मंदिर के पास नदी तट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। 37 हजार वर्गफुट में कम्युनिटी सेंटर, जन सुविधाएं, ट्रस्ट ऑफिस, प्रशासनिक कार्यालय एवं कंट्रोल रूम बनेगा। प्रसाद-पूजन सामग्री एवं भोजन आदि व्यवस्था के लिए 120 दुकान एवं फूड कोर्ट बनेंगे। 400 चार पहिया वाहनों एवं 400 दो पहिया वाहनों की क्षमता के लिए डेढ़ लाख वर्गफुट क्षेत्र में पार्किंग विकसित होगी।