नए मंत्रियों के लिए तैयार गाड़ियां
मध्य प्रदेश के नए सीएम के रूप में आज बीजेपी विधायक मोहन यादव शपथ ली है. लाल परेड ग्राउंड में समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मोहन यादव के साथ उनकी कैबिनेट में कितने मंत्री शामिल होंगे. इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है, हालांकि शपथ लेने वाले नए मंत्रियों के लिए गृह विभाग की ओर से 20 नई गाड़ियों को तैयार किया गया है. ये सभी इनोवा क्रिस्टा हैं. अभी 14 और गाड़ियों को खरीदा जाएगा. इन सभी को स्टेट गैरेज में पार्क किया गया है. सीएम के अलावा दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी शपथ लेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.