महेश भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष, यूके बीजेपी
केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल के नौ साल पूरे हो गए हैं. जिसको लेकर बीजेपी पूरे देश में महा जनसंपर्क अभियान चला रही है. उत्तराखंड में बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान का दूसरा चरण कल यानी की 8 जून से शुरू हो रहा है. जिसको लेकर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. महा जनसपंपर्क अभियान की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही धामी सरकार के मंत्रियों को भी सौंपी गई है. प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों में ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम को लेकर मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है
उत्तराखंड बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान को पूरे प्रदेश में चलाएगी. कार्यक्रम को लेकर मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. दूसरे चरण के इस अभियान के लिए संगठन ने पूरा खाका तैयार कर लिया है. जिसके लिए संगठन स्तर पर कार्यक्रम के प्रभारी और सह प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही पांचों लोकसभा सीटों पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन भी आयोजित होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री शामिल होंगे.
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेश भट्ट ने पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत के होने वाले धरना-प्रदर्शन को लेकर कहा कि उनके पास अब कोई भी काम नहीं बचा है. इसलिए अब धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि जहां हरीश रावत धरना प्रदर्शन करेंगे वहां पर्यटन स्थल है. इस तरह से पर्यटकों में भी प्रदेश के प्रति गलत संदेश जाएगा. ये धऱना प्रदर्शन सिर्फ पर्यटन गतिविधियों को रोकने का प्रयास है. उन्हें प्रदेश की प्रगति से कोई मतलब नहीं है. उनको तो अपनी राजनीति चमकानी है. इसलिए हरीश रावत ऐसे काम कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.