Bharat Express

Maharashtra: CM का शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में होगा, फडणवीस के साथ शपथ लेंगे महायुति के ये नेता

महाराष्‍ट्र के नए CM का शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा. आज भाजपा विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया. इसके बाद फडणवीस CM आवास वर्षा पहुंचे, जहां उन्‍होंने शिंदे और पवार के साथ बातचीत की.

Devendra Fadnavis

देवेंद्र फडणवीस

Maharashtra CM oath Ceremony: देश में सर्वाधिक विधानसभा सीटों के लिहाज से दूसरे सबसे बड़े राज्‍य महाराष्‍ट्र के नए CM का शपथ ग्रहण कल होगा. देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र के CM होंगे. उनके अलावा दो डिप्‍टी CM भी शपथ लेंगे.

आज शाम को फडणवीस ने महायुति गठबंधन में शामिल शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे, NCP लीडर अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने अपनी सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान​​​​​​ भाजपा के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी उपस्थित रहे.

फडणवीस, शिंदे और अजित पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के पास से लौटकर देवेंद्र फडणवीस, शिंदे और अजित पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां फडणवीस और शिंदे दोनों ने कहा कि कितने और कौन-कौन मंत्री शपथ लेंगे, इसकी जानकारी जल्‍द दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, अभी मंत्रियों के नामों पर चर्चा हो चुकी है.

देवेंद्र फडणवीस, शिंदे और अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे

महायुति की ओर से बताया गया है कि शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 5 दिसंबर को 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद रहेंगे.

वे राजनेता जो शपथ समारोह में दिखेंगे:

भाजपा के नेता

  • देवेंद्र फडणवीस
  • चन्द्रशेखर बावनकुले
  • चंद्रकांत पाटिल
  • पंकजा मुंडे
  • गिरीश महाजन
  • आशीष शेलार
  • रवीन्द्र चव्हाण
  • अतुल बचाओ
  • सुधीर मुनगंटीवार
  • नितेश राणे
  • गणेश नाइक
  • मंगल प्रभात लोढ़ा
  • राहुल नार्वेकर
  • अतुल भातखलकर
  • शिवेंद्रराज भोसले
  • गोपीचंद पडलकर
  • माधुरी मिसाल
  • राधाकृष्ण विखे पाटिल
  • जयकुमार रावल

शिवसेना के नेता

  • एकनाथ शिंदे
  • दीपक केसरकर
  • उदय सामंथा
  • शम्भुराज देसाई
  • गुलाबराव पाटिल

एनसीपी के नेता

  • अजित पवार
  • धनंजय मुंडे
  • छगन भुजबल
  • हसन मुश्रीफ
  • दिलीप वाल्से पाटिल
  • अदिति तटकरे
  • धर्मराव बाबा अत्राम

यह भी पढ़िए: मुख्यमंत्री के नाम पर संशय हुआ समाप्त, विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read