Bharat Express

कौन होगा Maharashtra का मुख्यमंत्री? सस्पेंस के बीच BJP प्रदेश अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण की तारीख बता दी

बीते दिनों एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका.

एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने अजीत पवार के साथ बीते 28 नवंबर को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. (फोटो: IANS)

महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि इस बीच भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह कब होगा, इसकी जानकारी दे दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने घोषणा की है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा.

5 दिसंबर को शपथ

सोशल साइट X पर एक पोस्ट में चंद्रशेखर ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. उन्होंने पोस्ट किया, ‘महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह. यह दुनिया के गौरव, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजे आजाद मैदान, मुंबई में आयोजित किया जाएगा.’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा किया गया ट्वीट.

गतिरोध बरकरार

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अपने गृहनगर सतारा में होने के कारण, पोर्टफोलियो आवंटन और मुख्यमंत्री पद पर चर्चा में और देरी हुई. मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इस पर गतिरोध को खत्म करने के प्रयास में गुरुवार (28 नवंबर) को एकनाथ शिंदे ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार के साथ दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. हालांकि, बैठक के दौरान कोई निर्णय नहीं हो सका, जिससे गतिरोध और बढ़ गया.

महायुति की भारी जीत

मालूम हो कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में 288 में से 230 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की. ​​रिकॉर्ड 132 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, उसके बाद शिंदे सेना और अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी क्रमश: 57 और 41 सीटों पर रही. हालांकि, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को हराने के एक हफ्ते बाद भी गठबंधन यह तय नहीं कर पाया है कि राज्य की सत्ता कौन संभालेगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read