छेड़छाड़ से बचने के लिए छात्रा ने चलते ऑटो से लगाई छलांग
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक ऑटो ड्राइवर ने चलते ऑटो में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है. जिसके बाद नाबालिक लड़की ने चलते ऑटो से छलांग लगा दे देती है. खबरों के मुताबिक लड़की के सिर में गभीर चोट आई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से लड़की को एमजीएम(MGM) अस्पताल में एडमिट कराया गया है. छात्रा की हालत गंभीर है, हालांकि, पुलिस ने इस मामले पर पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है. छेड़छाड़ की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
सीसीटीवी की मदद से पकड़ गया आरोपी
औरंगाबाद की क्रांति चौक पुलिस ने इस घटना पर मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज को खंगालते हुए ऑटो ड्राइवर(आरोपी) को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है.उसके खिलाफ पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, लड़की 13 नवंबर को अपना ट्यूशन खत्म कर ऑटो से घर आ रही थी कि इतने में चालक ने चलते ऑटो में छेड़छाड़ शुरू कर दी. चालक ने लड़की से अश्लील बातें और छेड़छाड़ की जिसके बाद लड़की को समझ में आया कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है तो उसने औरंगाबाद के सिल्ली खाना परिसर में चलते हुए ऑटो से छलांग लगा दी.
पुलिस की छात्राओं और महिलाओं से अपील
क्रांति चौक पुलिस ने रिक्शा चालाक सैयद अकबर हामिद का पता लगाने के लिए इलाके के कई CCTV फुटेज को खंगाला, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा पुलिस ने छात्राओं और महिलाओं से अपील की है कि जब भी ऑटो में बैठ तो अपने फोन में ऑटो के नंबर का फोटो खींट लें. जिससे की अगर कोई घटना को कोशिश करता है तो उसे जल्दी पकड़ा जा सके और होने वाली घटना से बचा जा सके. इससे पहले भी एक महिला ने छेड़छाड़ से बचने के लिए चलते ऑटो से छलांग लगा दी थी. उस महिला को गंभीर चोटें आईं थी. हालाकिं उस महिला की जान भी बच गई थी. पुलिस इन मामलों पर लगाम लगान की कोशिश में लगी हुई है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.